Dilip Joshi: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने दीवाली के मौके पर नई लग्जरी गाड़ी खरीदी है. दिलीप जोशी की नई गाड़ी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पॉपुलर हुए दिलीप जोशी अपने कॉमेडी एक्ट से सालों से दर्शकों को हंसाते आ रहे हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस उन्हें काफी पंसद करते हैं. जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी की सोशल मीडिया पर भी काफी फैन फॉलोइंग है. 


दिलीप जोशी की इस बार की दीवाली सुपर स्वीट है. दिलीप जोशी ने इस बार लग्जरी कार खरीदी है. दिलीप जोशी ने एक ब्लैक कलर की Kia Sonet सबकॉम्पैक्ट SUV खरीदी है. गाड़ी की कीमत 12.29 लाख रूपए से शुरू है. दिलीप ने दिवाली के मौके पर गाड़ी की डिलीवरी ली है. दिलीप अपने परिवार के साथ नई गाड़ी के साथ फोटो क्लिक कराते हुए नजर आ रहे हैं. सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प हैं. नई गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी और टॉर्क कन्वर्ट शामिल हैं.  






दिलीप जोशी ने रियल लाइफ में जयमाला जोशी से शादी की है. दिलीप जोशी के दो बच्चे हैं. बता दें कि फैंस को लंबे समय तक लगता था कि उनकी रियल लाइफ में भी दिशा वकानी से शादी हुई है. दिलीप जोशी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि यह मेरे साथ रोज होता है. शो के फैंस को लगता है कि लोगों को लगता है कि मैं जेठालाल ही हूं, दिलीप जोशी नहीं. बहुत लोगों को लगता है कि मैंने दया यानी दिशा वकानी से शादी की है. असली जिंदगी में भी वही मेरी पत्नी हैं. दिलीप जोशी ने कहा था कि किरदार के रूप में इस तरह से दर्शकों द्वारा स्वीकार किया जाना किसी भी अभिनेता के लिए बड़ी उपलब्धि है. 


ये भी पढ़ें:


The Kapil Sharma Show में ऐसा क्या हुआ कि Katrina Kaif को छूने पड़े Akshay Kumar के पैर!   


Bigg Boss 15: Ekta Kapoor ने Shamita Shetty को कराया जवाबदारी का अहसास, अब बिग बॉस के घर में मचेगा नया धमाल