नई दिल्ली: सब टीवी के फेमस शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का किरदार अदा करने वाले एक्टर दिलीप जोशी ऋषि कपूर के फैन हैं. उन्होंने इसका खुलासा एक इंटरव्यू में किया है. कैंसर से 2 साल की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद ऋषि कपूर ने गुरुवार को मुंबई के एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अंतिम सांस ली. दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से एक्टर दिलीप काफी भावुक हैं.
स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में एक्टर दिलीप जोशी ने बताया कि दुर्भाग्यवश मुझे उनके साथ काम करने का कभी अवसर नहीं मिला, लेकिन मुझे उनसे मिलने का सौभाग्य तब मिला जब वो अपनी पत्नी नीतू के साथ फिल्म 'दो दुनी चार' का प्रमोशन करने के लिए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर आए थे.
दिलीप जोशी ने आगे बताया, ''मैं उस एपिसोड का हिस्सा नहीं था. लेकिन उनसे मिलने के लिए मैं सेट पर आया और उनसे थोड़ी बातचीत भी हुई. यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था."
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल के किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर दिलीप ने आगे कहा, "मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं और उनका बड़ा फैन हूं. मैंने वास्तव में उनकी फिल्में जैसे 'हम किसी से कम नहीं', 'कर्ज़' देखने के लिए ब्लैक में टिकट खरीदे हैं. ऋषि जी को मैंने जब ये बात बताई थी तो वो खूब हंसे थे. नीतू जी भी वहां थीं और वे बहुत प्यारी हैं.''
हालांकि, ऋषि कपूर और दिलीप जोशी की मुलाकात एक और जगह हुई थी. दिलीप जोशी ने वो दिलचस्प घटना साझा की जब वह ऋषि कपूर से मिले थे. दिलीप ने कहा, "28 फरवरी 2018 को मैं पृथ्वी थिएटर में जाकिर हुसैन कॉन्सर्ट में भाग लेने गया था, जहां उन्होंने चुनिंदा लोगों को इनवाइट किया था. रमेश सिप्पी जो कि ऋषि कपूर के पास खड़े थे, उन्होंने मुझे बुलाया. रमेश सिप्पी ने मेरा परिचय ऋषि कपूर से करवाया. सबसे अच्छी बात यह थी कि उन्होंने इतने सालों बाद भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सेट पर हमारी मुलाकात को याद किया और तुरंत कहा 'हां हां, मैं अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए उनके शो पर आया था.''
ये भी पढ़ें:
जब अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने ऋषि कपूर से कहा था कुछ जरूरत हो तो बताना
ऋषि कपूर-नीतू सिंह की शादी में पाकिस्तान से आए थे ये दिग्गज कलाकर, बांध दिया था समां