'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता की मुश्किले थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कुछ दिन पहले अपने एक वीडियो में उन्होंने जाति विशेष पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. अब इसी मामले में उनके खिलाफ हरियाणा के हिसार में शिकायत दर्ज हो गई है. मुनमुन के खिलाफ शिकायत एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज की गई है. इससे पहले फैन्स भी इस टिप्पणी को लेकर एक्ट्रेस के खिलाफ हो गए हैं.


ट्विटर पर भी मुनमुन दत्ता को गिरफ्तार करने की मांग लगातार हो रही थी. अब नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने ये शिकायत दर्ज करवाई है. हालांकि इसके बाद से मुनमुन दत्ता के समर्थन में खड़े होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ गई है. कुछ दिन पहले मुनमुन ने इसको लेकर माफी भी मांगी थी. ऐसे में फैन्स का कहना है कि जब मुनमुन माफी मांग चुकी हैं तो ये कार्रवाई क्यों?






दरअसल ये पूरा मामला मुनमुन दत्ता के एक वीडियो से शुरू होता है. इस मेकअप वीडियो में मुनमुन दत्ता कहती हैं 'वह अच्छा लगना चाहती हैं और जाति विशेष के लोगों की तरह तो बिल्कुल नहीं लगना चाहती हैं.' मुनमुन ने अपने ट्विटर पर लिखा था कि वह सभी लोगों का सम्मान करती हैं और उन्होंने अपने वीडियो से विवादित हिस्सा भी हटा दिया है. 






मुनमुन ने माफी मांगते हुए लिखा था, 'यह एक वीडियो के संदर्भ में है जिसे मैंने कल पोस्ट किया था जहां मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है. यह अपमान, डराने, अपमानित करने या किसी की भावनाओं को आहत करने के इरादे से कभी नहीं कहा गया था.'


ये भी पढ़ें-


Arbaaz Khan के सामने क्यों रो पड़ी थीं Sunny Leone, देखें ये वीडियो


Priyanka Chopra से लेकर Alia Bhatt तक, हर सेलिब्रेशन में खास दिखना है तो इन हसीनाओं से लें टिप्स