टीवी का मशहूर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है. शो से जुड़ा हर किरदार दर्शकों के दिलों के करीब है. वहीं, इस शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा की भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. क्या आप जानते हैं कि शैलेश लोढ़ा की असली वाइफ बेहद हसीन हैं.






वैसे तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में शैलेश लोढ़ा यानी तारक मेहता की जोड़ी अंजलि भाभी के साथ दर्शकों को काफी पसंद है. आपको बता दें कि शैलेश असली पत्नी का नाम स्वाति लोढ़ा है. स्वाति लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. उनकी खूबसूरती किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है. स्वाति ने मैनेजमेंट में पीएचडी किया हुआ है. इतना ही नहीं वो अबतक  कई किताबे भी लिख चुकी हैं और सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं.






शैलेश लोढ़ा की बेटी भी काफी क्यूट है जिसका नाम स्वरा है और अपनी मां की तरह लेखिका हैं. स्वरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं, शैलेश भी एक्टर के साथ-साथ लेखक भी हैं उन्होंने भी कई किताबें लिखी हैं. हाल में स्वाति ने अपनी बेटी स्वरा की एक किबात लिखने में काफी मदद की थी. उस किताब का नाम  '54 Reasons Why Parent's Suck!' है. 


ये भी पढ़ेंः


Akshay Kumar को करना था Kriti Sanon की बहन को किस, मगर सामने आ गईं ये एक्ट्रेस


TMKOC: 'बबीताजी' के पोस्ट पर 'टप्पू' ने किया ऐसा कमेंट कि मच गया हंगामा