Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की Babitaji ने Rakhi Sawant को सुनाई खरी-खोटी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की स्टार मुनमुन दत्ता ने अभिनव शुक्ला के प्रति राखी सावंत के व्यवहार का बचाव करने के लिए विकास गुप्ता और राहुल वैद्य की आलोचना करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.
बिग बॉस-14(Bigg Boss 14) के कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला(Abhinav Shukla) के प्रति राखी सावंत(Rakhi Sawant) का व्यवहार देखकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की स्टार मुनमुन दत्ता(Munmun Dutta) ने अपनी बात को सोशल मीडिया पर रखी है. दरअसल, वीकेंड का वार एपिसोड में राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला के शॉर्ट्स का नाड़ा खींच दिया था, जिसके बाद रुबीना दिलैक उनकी क्लास लगाती हुई नज़र आई थी. रुबीना ने शो को दौरान राखी सावंत को अपनी हदें न पार करने को लेकर कई बार धमकी भी दी और साथ ही चीप-एंटरटेनमेंट न करने को लेकर भी कहा था. इस एपिसोड को देखकर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबिता का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने भी ट्विटर पर राखी सावंत की क्लास लगाई.
So irritating to see Vikas Gupta and Rahul defending Rakhi’s behaviour. The verbal diarrhoea of Rakhi to Abhinav shown in the episodes is nothing short of harassment. My respect to #RubiNav for keeping their cool. The guy is clearly uncomfortable and traumatised #BigBoss14
— Munmun Dutta (@moonstar4u) January 30, 2021
मुनमुन दत्ता ने ट्विटर पर लिखा,‘शो के अंदर जो विकास गुप्ता और राहुल राखी को चीप एक्ट के लिए सपोर्ट कर रहे हैं. इसे देखने के बाद सिर्फ और सिर्फ गुस्सा आ रहा है. राखी का अभिनव शुक्ला को लूज मोशन के लिए बोलना, एपिसोड में होने वाले भेदभाव भी दिखा रहा है. मेरी रिस्पेक्ट रुबीना और अभिनव के साथ है जो इस मुद्दे पर इतने आग-बबुला नहीं हुए.’
Nikki Tamboli could be ‘badtameez’ but she is surely entertaining. There are bigger ‘badtameezes’ in the house whose actions are overlooked constantly. All of them should be equally scolded . #BigBoss14
— Munmun Dutta (@moonstar4u) January 30, 2021
अगले ट्वीट में मुनमुन दत्ता ने निक्की तंबोली का सपोर्ट किया और लिखा, ‘निक्की तंबोली बदतमीज हो सकती हैं, लेकिन मेरे लिए वो हमेशा एंटरटेनर भी हैं. घर में इनसे भी बड़े बदतमीज लोग हैं, जिनके एक्शन्स को नजरअंदाज किया जाता है. हर किसी को एक बराबर लताड़ लगनी चाहिए, सिर्फ एक को ही क्यों?’