टीवी का एक ऐसा शो जो पिछले 12 सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. उसका नाम है 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah).अब ये सुपरहिट शो नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. जी हां, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बहुत जल्द अपने 3000 एपिसोड पूरे करने जा रहा है. ये तो हम सभी जानते हैं कि दर्शक इस शो को बेहद पसंद करते हैं. साथ ही शो से जुड़े सभी कलाकारों ने अपने अलग अंदाज़ से इस शो को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोटी. इसी वजह से आज 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सभी किरदारों को फैंस ने अपने दिलों में खास जगह दी है.





आपको बता दें कि हाल ही में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए शो के 3 हजार एपिसोड पूरा होने की जानकारी दी है. असित मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- 'प्रिय और हमारे दर्शकों का आदरणीय परिवार, हम 24 सितंबर, 2020 को अपने 3000 एपिसोड पूरे करने वाले हैं.'





साल 2008 में शुरू हुआ ये शो छोटे पर्दे का सबसे लंबे समय तक चलने वाला सीरियल है. इस सीरियल के कलाकार काफी मोटी फीस लेते हैं. सूत्रों के मुताबिक़ शो में 'जेठालाल' का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी को हर एपिसोड के लिए 1.50 लाख रुपये फीस मिलती है. वो शो के लीड कैरेक्‍टर हैं. ऐसे में उनकी फीस सबसे ज्‍यादा है. वहीं शो में 'चंपकलाल' की भूमिका निभा रहे अमित भट्ट का किरदार भी दर्शकों को काफी पसंद है. सूत्रों के मुताबिक़ वो हर‍ एपिसोड के लिए 70-80 हजार रुपये लेते हैं. शो में 'बबीता जी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता को प्रति एपिसोड 35-50 हजार रुपये मिलते हैं. फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा है.