Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बापू जी के रोल के लिए Amit Bhatt ने लिया था इतना बड़ा रिस्क, मेकर्स की उड़ गई थी नींद!
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल में बापू जी का रोल निभाने वाले अमित भट्ट (Amit Bhatt) एक बार गंभीर स्किन इन्फेक्शन के शिकार हो गए थे.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बापू जी के रोल के लिए Amit Bhatt ने लिया था इतना बड़ा रिस्क, मेकर्स की उड़ गई थी नींद! Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Amit Bhatt took this risk to play role of Bapuji Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बापू जी के रोल के लिए Amit Bhatt ने लिया था इतना बड़ा रिस्क, मेकर्स की उड़ गई थी नींद!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/c0db6ca2a3dea308fc5b08922c56fcd3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है. इस कॉमेडी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार दिखाई देते हैं. जिसमें जेठालाल (Jethalal), बापू जी (Bapu Ji), बबीता जी (BabitaJi) और तारक मेहता (Taarak Mehta) आदि शामिल हैं.
पिछले 12 सालों से लगातार दर्शकों के फेवरेट रहे इस टीवी सीरियल से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं जिसके बारे में लोगों को कम ही जानकारी है. आज हम आपको ऐसा ही एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं जो इस सीरियल में बापू जी का रोल निभाने वाले अमित भट्ट (Amit Bhatt) से जुड़ा हुआ है.
आपको बता दें कि अमित को बापूजी के रोल में गंजा दिखाया जाना था, जबकि रियल लाइफ में एक्टर के सिर पर काफी घने बाल हैं. ऐसे में शो के मेकर्स ने अमित भट्ट से विग पहनने के लिए कहा था. हालांकि, अपने रोल में जान फूंकने के लिए अमित ने मेकर्स से कहा कि वे अपना सिर शेव करवा लेंगे ताकि यह आर्टिफिशियल ना लगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमित अपने किरदार के सिलसिले में हर दूसरे-तीसरे दिन सिर की शेविंग करवा लिया करते थे.
ऐसा उन्होंने लगभग 283 बार किया था. नतीजा यह हुआ कि बार-बार शेविंग करने के चक्कर में एक्टर के सिर पर गंभीर स्किन इन्फेक्शन हो गया. ऐसा होने से मेकर्स अमित को लेकर चिंता में पड़ गए थे. इसके बाद इस समस्या से निजात पाने के लिए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने एक तोड़ निकाला और अमित के किरदार बापूजी को गांधी टोपी पहनाना शुरू कर दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)