फैंस को आज मिलेगा जबरदस्त सरप्राइज, लंबे समय के बाद होगी दयाबेन से मुलाकात
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की दयाबेन को फैंस बहुत मिस कर रहे हैं. लंबे समय के बाद फैंस की दयाबेन से मुलाकात होने वाली है. मगर ये कुछ खास तरीके से होने वाला है.
![फैंस को आज मिलेगा जबरदस्त सरप्राइज, लंबे समय के बाद होगी दयाबेन से मुलाकात taarak mehta ka ooltah chashmah animated series taarak mehta kka chhota chashmah stream on netflix fans will meet dayaben फैंस को आज मिलेगा जबरदस्त सरप्राइज, लंबे समय के बाद होगी दयाबेन से मुलाकात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/24/6147e749290f6d5a6f0b21e738ef138a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो के हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. फिर चाहे जेठालाल (Jethalal) हो या दयाबेन (Dayaben) सभी को लोग बहुत पसंद करते हैं. अब इस शो को ऑडियन्स एक नए अंदाज में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. फैंस एक बार फिर अपनी प्यारी दयाबेन से मिलने वाले हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एनिमेटिड सीरीज तारक मेहता का छोटा चश्मा का प्रीमियर आज 24 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर शुरू होने जा रहा है.
तारक मेहता का छोटा चश्मा में एक बार फिर आपको जेठालाल और दयाबेन की नोक-झोंक देखने को मिलने वाली है. फैंस एक बार फिर इस जोड़ी का साथ में लुफ्त उठा पाएंगे. तारक मेहता का छोटा चश्मा बच्चों के साथ बड़ों का भी मनोरंजन करने वाला है.
दयाबेन को फिर देख पाएंगे फैंस
आपको बता दें तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में कई सालों से दयाबेन यानी दिशा वकानी नजर नहीं आ रही हैं. हर किसी को शो में दयाबेन की वापसी का इंतजार है. प्रेग्नेंसी के बाद से दिशा ने शो पर वापसी कर रही हैं. वह इस समय अपने परिवार पर ध्यान दे रही हैं. शो में दयाबेन को फैंस बहुत मिस करते हैं मगर अब इस बात से वह फिर खुश होने वाले हैं क्योंकि तारक मेहता का छोटा चश्मा में वह दयाबेन को फिर से देख पाएंगे.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. इस शो को 14 साल पूरे होने वाले हैं. शो को 3300 से ज्यादा एपिसोड्स ऑन एयर हो चुके हैं. तारक मेहता की गोकुलधाम सोसाइटी ने अपने आप में एक लैंडमार्क सेट कर लिया है. ये शो हर अहम मुद्दे पर अपने तरीके से लोगों का ध्यान आकर्षित करता है. हंसी मजाक में ही ये शो लोगों को बहुत कुछ समझा देता है.
ये भी पढ़ें: मां श्रीदेवी की यादों में खोईं खुशी-जाह्नवी, डेथ एनिवर्सरी पर तस्वीरें शेयर कर लिखी ये इमोशनल बात
प्रियंका चोपड़ा ने नहीं दिखाई बच्चे की झलक लेकिन घर में बनी नर्सरी की शेयर कीं प्यारी तस्वीरें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)