तारक मेहता का उल्टा चश्मा: अंजलि भाभी ने किए अपनी डेटिंग लाइफ पर खुलासे, कॉलेज में इस वजह से नहीं किया था किसी को डेट!
सुनयना फौजदार (Sunayana Fozdar) ने पिछले साल से ही अंजलि भाभी का किरदार निभाना शुरू किया है और धीरे-धीरे उन्हें दर्शकों का प्यार भी मिलने लगा है.
![तारक मेहता का उल्टा चश्मा: अंजलि भाभी ने किए अपनी डेटिंग लाइफ पर खुलासे, कॉलेज में इस वजह से नहीं किया था किसी को डेट! Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Anjali Bhabhi aka Sunayana Fozdar reveals facts about her dating life तारक मेहता का उल्टा चश्मा: अंजलि भाभी ने किए अपनी डेटिंग लाइफ पर खुलासे, कॉलेज में इस वजह से नहीं किया था किसी को डेट!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/0120a6e720b838eae8bd7b1775f58628_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 13 सालों से प्रसारित हो रहा है. इतना सालों में इस टीवी सीरियल में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. हालांकि, आज भी कॉमेडी के मामले में यह कई टीवी सीरियल्स को टक्कर दे रहा है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार दिखाई देते हैं जिन में जेठालाल बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) लेकर बापूजी बने अमित भट्ट (Amit Bhatt) और बबीता जी बनीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) आदि शामिल हैं.
बहरहाल आज हम इस सीरियल में अंजलि भाभी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस सुनयना फौजदार (Sunayana Fozdar) की बात करेंगे. आपको बता दें कि सुनयना ने पिछले साल से ही अंजलि भाभी का किरदार निभाना शुरू किया है और धीरे-धीरे उन्हें दर्शकों का प्यार भी मिलने लगा है.
कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में सुनयना ने बताया था कि वे बचपन में कैसी थीं? एक्ट्रेस के अनुसार वे बचपन से ही टॉमब्वॉय नेचर की थीं और कॉलेज के दिनों में भी वे लड़कों के साथ ही ज्यादा उठती बैठती थीं. सुनयना फौजदार बताती हैं कि छोटी उम्र में वे जो भी काम करतीं उसके बारे में अपने पैरेंट्स को जरूर बताया करती थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि कॉलेज में आने तक उन्होंने किसी को भी डेट नहीं किया था. सुनयना फौजदार की मानें तो वे आज भी टॉमब्वॉय नेचर की ही हैं.
आपको बता दें कि सुनयना फौजदार ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अंजलि मेहता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस नेहा मेहता (Neha Mehta) को रिप्लेस किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा का सीरियल के मेकर्स के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. बात इतनी बढ़ गई थी कि उन्होंने यह सीरियल ही छोड़ दिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)