(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या उबाऊ हो चला है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, जानिए इस सवाल के जवाब में क्या बोले दिलीप जोशी?
दिलीप जोशी के अनुसार, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक डेली शो है, यहां राइटर्स को डेली एक नए सब्जेक्ट पर लिखना पड़ता है.
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ साल 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है. इतने सालों में इस टीवी सीरियल ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं. कई पुराने मंझे हुए स्टार्स जहां अब इस सीरियल का का हिस्सा नहीं हैं वहीं, कई नए स्टार्स भी इस टीवी सीरियल का हिस्सा बने हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा को प्रसारित होते-होते 13 साल हो चुके हैं. ऐसे में अक्सर यह सवाल उठता है कि क्या अब यह सीरियल उबाऊ बन चुका है ? और क्या अब इसमें वो पहले वाली बात नहीं रही है ?. जानिए इन सवालों के जवाब में सीरियल के लीड एक्टर दिलीप जोशी ने क्या कहा है.
दिलीप जोशी के अनुसार, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक डेली शो है, यहां राइटर्स को डेली एक नए सब्जेक्ट पर लिखना पड़ता है. वे भी इंसान हैं, मैं समझता हूं कि जब आप एक डेली शो होते हो तो सभी एपिसोड्स ह्यूमर के लिहाज से उतने मजबूत नहीं बन पाते जितना उन्हें होना चाहिए’.
आपको बता दें कि दिलीप जोशी इस टीवी सीरियल में जेठालाल के किरदार में नज़र आते हैं. जेठालाल का किरदार ना सिर्फ इस सीरियल का लीड करैक्टर है बल्कि घर-घर में पॉपुलर भी हैं.
वहीं, बात करें इस टीवी सीरियल के अन्य चर्चित स्टार्स की तो इनमें ‘बापूजी’ के रोल में अमित भट्ट नज़र आते हैं. वहीं, ‘मिस्टर अय्यर’ के रोल में तनुज महाशब्दे और ‘बबीता जी’ के रोल में मुनमुन दत्ता दिखाई देती हैं. आपको बता दें कि इस सीरियल की चर्चित स्टार रहीं दिशा वकानी अब इसका हिस्सा नहीं हैं. दिशा, इस सीरियल में ‘दया बेन’ का किरदार निभाती थीं, हालांकि साल 2017 में मैटरनिटी लीव पर जाने के बाद उन्होंने कभी कमबैक नहीं किया था.
महेश भट्ट ने रचाई दामाद Ranbir के नाम की मेहंदी, बेटी आलिया की मेहंदी में हो गए थे इमोशनल