Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की 'दयाबेन' से मिले पुराने 'टप्पू', कही ये बात
इस शो में उन्होंने जेठालाल और दयाबेन के बेटे का किरदार अदा किया था. हालांकि आज भी लोग उन्हें 'टप्पू' के नाम से जानते हैं.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की 'दयाबेन' से मिले पुराने 'टप्पू', कही ये बात Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Bhavya Gandhi Reveals He In Touch With Disha Vakani Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की 'दयाबेन' से मिले पुराने 'टप्पू', कही ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/15051651/bn.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसे टीवी सीरियल देखना पसंद हो और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) उसका फेवरेट सीरियल ना हो. ये शो आप घर के किसी भी छोटे या बड़े सदस्य के साथ देख सकते हैं. इस शो के किरदारों ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो का नाम आते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. यह कहना गलत नहीं होगा कि इस धारावाहिक के किरदारों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के कभी सदस्य रहे 'टप्पू' उर्फ भव्या काफी वक्त पहले शो को अलविदा कह चुके हैं. इस शो में उन्होंने जेठालाल और दयाबेन के बेटे का किरदार अदा किया था. हालांकि आज भी लोग उन्हें 'टप्पू' के नाम से जानते हैं. उन्होंने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था.
हाल ही में एक साक्षात्कार में भव्या ने अनप्रोफेशन व्यवहार के कारण उन्हें शो से निकाले जाने के बारे में बात करते हुए इसे पूरी तरह से गलत बताया. उन्होंने स्पष्ट रूप से उन आरोपों का खंडन किया कि उनके अनप्रोफेशनल व्यवहार के कारण शो से उन्हें बाहर कर दिया गया था. भव्या ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के साथ 8 साल से अधिक समय तक काम किया. इसके बाद उन्होंने शो छोड़ दिया. उनकी जगह मुंबई के 19 वर्षीय एक्टर राज अनाडकट ने ले ली.
View this post on Instagram
सिर्फ भव्या ही नहीं चार साल पहले दिशा वकानी ने भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा को छोड़ दिया. यह पूछे जाने पर कि क्या वे अभी भी संपर्क में हैं. भव्या ने बताया कि हम कभी-कभी वीडियो कॉल पर बात करते हैं और वह हर बार मुझे देखती हैं तो कहती हैं कि क्या दाढ़ी-मूंछ आ गई?. इस पर मैं कहता हूं आ गई है. उन्होंने मुझे दाढ़ी में कभी नहीं देखा, इसलिए वह चौंक जाती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)