Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast Car Collection: 82 लाख की ऑडी से सफर करते हैं शो के ये पॉपुलर किरदार, जानें किसके पास है कौन सी कार?
चलिए बताते हैं आपको तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के कलाकारों का कार कलेक्शन.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast Car Collection: 82 लाख की ऑडी से सफर करते हैं शो के ये पॉपुलर किरदार, जानें किसके पास है कौन सी कार? Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah cast car collection, Dilip Joshi, Disha vakani, amit bhatt, munmun dutta have these luxurious car in real life Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast Car Collection: 82 लाख की ऑडी से सफर करते हैं शो के ये पॉपुलर किरदार, जानें किसके पास है कौन सी कार?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/eed93f0a65e8384113b116eb92953b3b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast Car Collection: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के कलाकारों की बात करें तो पिछले 12 सालों में इस शो से जुड़े कलाकारों ने शो से अच्छी खासी रकम कमाई है. वहीं इनकी एक एपिसोड की कमाई हजारों में होती है तो वहीं कुछ किरदारों जैसे जेठालाल (Jethalal), दयाबेन (Dayaben) और तारक मेहता (Taarak Mehta) का किरदार निभाने वाले कलाकारों को लाखों रुपये एक एपिसोड के दिए जाते हैं. जब कमाई इतनी अच्छी है तो जाहिर सी बात है कि ये एक लग्जुरियस लाइफ जीते हैं. आज हम आपको इनके कार कलेक्शन के बारे में बताएंगे. दिलीप जोशी (Dilip Joshi), दिशा वकानी (Disha Vakani) से लेकर बापूजी (Bapuji) का रोल निभाने वाले अमित भट्ट (Amit Bhatt) तक लाखों की गाड़ी में सफर करते हैं.
दिलीप जोशी (Dilip Joshi): मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिलीप जोशी यानि शो के जेठालाल के पास ऑडी Q7 जैसी लग्जुरियस कार है. जिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ सकते हैं. इस कार की कीमत 82 लाख से शुरू बताई जाती है.
Disha Vakani (दिशा वकानी): दिलीप जोशी की तरह ही दिशा वकानी के पास भी ऑडी Q7 कार बताई जाती है. जिसकी कीमत हम आपको बता ही चुके हैं. दिशा वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सेकेंड हाईएस्ट पेड कलाकार हैं जो एक एपिसोड के 1 लाख से ऊपर चार्ज करती हैं.
Munmun Dutta: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की बबीता जी कितनी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं ये तो आप जानते ही हैं. असल जिंदगी में भी मुनमुन काफी लग्जुरियस लाइफ जीती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनमुन दत्ता के पास इनोवा क्रिस्टा और स्विफ्ट डिजायर कार मौजूद है.
Amit Bhatt (अमित भट्ट): शो में बापूजी का मजेदार किरदार निभाने वाले अमित भट्ट का भी जवाब नहीं. पिछले 12 सालों से वो दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. वही बात करें उनके कार कलेक्शन की तो उनके पास टोयोटा क्रिस्टा इनोवा कार बताई जाती है जिसकी कीमत है तकरीबन 23 लाख रुपए.
ये भी पढ़ेंः TMKOC: क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़कर जा रही हैं मुनमुन दत्ता? प्रोड्यूसर ने किया ये खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)