Kaun Banega Crorepati 13: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की पूरी स्टारकास्ट कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) के शानदार शुक्रवार एपिसोड का हिस्सा बनी. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने सभी का जोरदार स्वागत किया. शो के प्रोड्यूसर असित मोदी और पोपटलाल की भूमिका निभाने वाले श्याम पाठक सबसे पहले गेम खेलने के लिए हॉट सीट पर बैठे. जैसे ही पोपटलाल हॉट सीट पर बैठे, उन्होंने बिग बी से अपने लिए एक लड़की ढूंढने की गुजारिश की जिससे वो शादी कर सकें. उन्होंने बिग बी को अपना बायोडाटा भी दिया. 


इसके बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीम ने शो से जुड़ी कुछ यादें शेयर कीं और खासकर उन लोगों को याद किया जो 14 साल की जर्नी के दौरान हमेशा के लिए दुनिया छोड़कर चले गए.




बग्गा का रोल अदा करने वाले तन्मय वेकारिया ने नट्टू काका की भूमिका निभाने वाले घनश्याम नायक और डॉक्टर हाथी की भूमिका निभाने वाले कवि कुमार आज़ाद को याद करते हुए कहा, 'हम ये प्रार्थना करते हैं कि नट्टू काका और डॉक्टर हाथी जहां कहीं भी होंगे, हमें देख रहे होंगे और अपना आशीर्वाद दे रहे होंगे ताकि हम ऑडियंस का मनोरंजन कर सकें और शो आगे भी अच्छा चलता रहे.'




मिस्टर अय्यर की भूमिका निभाने वाले तनुज महाशब्दे ने भी डॉक्टर हाथी और घनश्याम नायक को याद किया. पूरी टीम ही दोनों को याद करते हुए बेहद इमोशनल हो गई. इसके बाद प्रोड्यूसर असित मोदी बोले, हमने अपने मेकअप मैन आनंद भाई परमार को शो में काम करने के दौरान खो दिया. इसके अलावा प्रोडक्शन टीम के दो और लोग भी चल बसे हैं जो कि हमारे साथ पहले दिन से काम कर रहे थे. वह कभी कैमरा के सामने नहीं आए थे.  


KBC: जब Amitabh Bachchan के सामने ही Babita Ji की यादों में खोकर Jethalal ने कर दी ऐसी बात, बिग बी ने भी चौंककर दिया ऐसा रिएक्शन


Kaun Banega Crorepati 13: KBC के मंच पर पोपटलाल ने लगाई Amitabh Bachchan से शादी करवाने की गुहार, बिग बी ने दिया ऐसा रिएक्शन