Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : डॉ. हाथी एक एपिसोड की लेते हैं इतनी फीस, इन फिल्मों में भी कर चुके हैं काम
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हर किरदार की अपनी एक अलग पहचान है. डॉ. हाथी की बात करें तो इस सीरियल में उनकी पहचान है उनका वज़न और खाने के प्रति उनका प्रेम. वो अक्सर खाने और पार्टी की बात करते शो में नज़र आते हैं.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : डॉ. हाथी एक एपिसोड की लेते हैं इतनी फीस, इन फिल्मों में भी कर चुके हैं काम Taarak mehta ka ooltah chashmah character dr. hathi aka nirmal soni charges so much for an episode, has worked in these films along with TV serials Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : डॉ. हाथी एक एपिसोड की लेते हैं इतनी फीस, इन फिल्मों में भी कर चुके हैं काम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/31205755/61.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak mehta ka ooltah chashmah) सब टीवी पर प्रसारित होने वाला सबसे ज्यादा चर्चित कॉमेडी शो है जिसका हर किरदार बेहद खास है. ऐसा ही एक किरदार है डॉ. हंसराज हाथी(Dr. Hansraj Hathi) का. जो अब निर्मल सोनी(Nirmal Soni) निभा रहे हैं. निर्मल इस किरदार में काफी पसंद किए जा रहे हैं. हाल ही के एपिसोड में उन्होंने अपनी सूझबूझ से टप्पू सेना(Tappu Sena) की झूठ को पकड़ा था. 2018 से निर्मल इस शो से जुड़े हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो के अलावा वो और भी कई टीवी सीरियल्स में काम चुके हैं और सिर्फ छोटे पर्दे पर ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी निर्मल यानि डॉ. हाथी नज़र आ चुके हैं.
बड़े पर्दे पर किया है काम
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हर किरदार की अपनी एक अलग पहचान है. डॉ. हाथी की बात करें तो इस सीरियल में उनकी पहचान है उनका वज़न और खाने के प्रति उनका प्रेम. वो अक्सर खाने और पार्टी की बात करते शो में नज़र आते हैं. लेकिन इस शो से पहले निर्मल सोनी कई फेमस शो का हिस्सा बन चुके हैं. इस लिस्ट में कुबूल है, चंद्रकांता और वो रहने वाली महलों की शोज़ शामिल है. इसके अलावा वो एक कॉमेडी शो एफआईआर में भी नज़र आ चुके हैं जो 2006 से 2015 के बीच ऑन एयर हुआ था. इस शो में कविता कौशिक ने चंद्रमुखी चौटाला नाम की इंस्पेक्टर का रोल निभाया था. वहीं इन टीवी सीरियल्स के अलावा वो फिल्मों में भी काम कर चुके हैं उन्होंने रणबीर कपूर की ये जवानी है दीवानी, शूटआउट एट लोखंडवाला और होस्टल की है.
एक एपिसोड की इतनी फीस
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो डॉ. हाथी को एक एपिसोड के लिए 45 हज़ार तक फीस मिलती है. क्योंकि ये किरदार शो में काफी अहम है और निर्मल पिछले काफी समय से इस किरदार को निभा रहे हैं और लोगों को पसंद भी आ रहे हैं. वहीं निर्मल सोनी से पहले कवि कुमार आज़ाद इस रोल में नज़र आ रहे थे.
लेकिन 9 जुलाई, 2018 को हार्ट अटैक होने से उनका निधन हो गया. उन्हें इस रोल में खूब पसंद किया गया और सराहा गया. दर्शकों ने इन्हें खूब प्यार दिया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)