Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 13 साल पूरे, दयाबेन के साथ ऑफ स्क्रीन कैसा है जेठालाल का रिश्ता, हकीकत जान चौंक जाएंगे आप!
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah completes 13 years : शो के 13 साल पूर होने पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर दयाबेन और जेठालाल की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री है कैसी.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 13 साल पूरे, दयाबेन के साथ ऑफ स्क्रीन कैसा है जेठालाल का रिश्ता, हकीकत जान चौंक जाएंगे आप! Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah completes 13 years, know how is Jethalal off screen relationship with Dayaben Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 13 साल पूरे, दयाबेन के साथ ऑफ स्क्रीन कैसा है जेठालाल का रिश्ता, हकीकत जान चौंक जाएंगे आप!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/27/32de0d5bfa998f908402e727befa622f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jethalal and Dayaben Off Screen Relationship: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो की शुरूआत 13 साल पहले 28 जुलाई, 2008 को हुई थी. तब से लेकर अब तक ये शो हर किसी का फेवरेट बन चुका है. ये इसकी पॉपुलैरिटी का ही आलम है कि ये पिछले 13 सालों से लगातार चला रहा है. यूं तो इस शो का हर किरदार बेहद दिलचस्प है लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं जेठालाल (jethalal) और दयाबेन (Dayaben) की जोड़ी. ये रोल को दिलीप जोशी (Dilip Joshi) और दिशा वकानी (Disha Vakani) सालों से निभाते आ रहे हैं. ऑन स्क्रीन इनकी केमिस्ट्री के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री कैसी है? आज हम आपको दोनों की बॉन्डिंग के बारे में बताने जा रहे हैं.
ऐसा है जेठालाल और दयाबेन का ऑफ स्क्रीन रिश्ता
जेठालाल और दयाबेन शो के ऐसे किरदार है जिनके बिना शो की कल्पना ही नहीं की जा सकती. हालांकि पिछले तीन साल से दिशा वकानी शो से दूर हैं और सारा दारोमदार बाकी टीम पर ही आ गया है. ऐसे में बार बार फैंस दयाबेन की वापसी को लेकर सवाल पूछते रहते हैं. एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी से भी दिशा वकानी की वापसी को लेकर सवाल पूछा गया था. तब जेठालाल का रोल प्ले करने वाले दिलीप जोशी ने बताया था वो नहीं जानते कि दिशा कब वापसी लौटेंगीं. लेकिन अगर वो वापस नहीं आती हैं तो वो अन्य एक्टर के साथ भी काम करने को तैयार रहेंगे क्योंकि जीवन ऐसे ही चलते रहता है. वहीं इसी इंटरव्यू में जब दिलीप जोशी से दिशा वकानी के साथ ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देकर हर किसी को हैरान कर दिया था.
नहीं है पर्सनल संपर्क – दिलीप जोशी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सवाल के जवाब में दिलीप जोशी ने कहा था कि उनका दिशा वकानी के साथ किसी तरह का पर्सनल कॉन्टैक्ट नहीं है. वो केवल प्रोफेशनल तौर पर ही बात करते हैं. आज भी वो उनसे फोन पर बात नहीं करते. जन्मदिन पर भी केवल वो मैसेज पर ही विश करते हैं.
ये भी पढ़ेंः वापस आ रहा है James Bond, जानें किस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है No Time To Die
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)