(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : 4 साल से एक दूसरे से बात तक नहीं करते दिलीप जोशी-दिशा वकानी, ये है वजह
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : टीवी एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) उर्फ दयाबेन पिछले 5 सालों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा नहीं हैं.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : टीवी एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) उर्फ दया बेन भले ही पिछले 5 सालों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन बीते पांच सालों से उनकी चर्चा लगातार हो रही है. शो में दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी दर्शकों के सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक थीं, जिन्हें फैंस आज भी मिस करते हैं. दिशा शो में वापस आएंगी या नहीं, ये तो पता नहीं, लेकिन वापसी की इन खबरों के बीच दयाबेन के पति जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. दिलीप जोशी ने ये खुलासा किया है कि उनकी और एक्ट्रेस की 4 साल से कोई बात नहीं हुई है.
ईटाइम्स से बात करते हुए दिशा ने बताया, 'सच कहूं तो दिशा जी बहुत निजी व्यक्ति हैं और जब से उन्होंने शो छोड़ा है, तब से हमने एक-दूसरे से बात नहीं की है. मुझे उनके बारे में जो कुछ भी सुनने को मिलता है वह प्रोडक्शन हाउस से ही मिलता है. ये उनका निजी फैसला है कि वह अपने परिवार को प्रायोरिटी देना चाहती हैं. मुझे लगता है कि हमें इस बात का सम्मान करना चाहिए कि उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अपनी जिंदगी के 10 साल दिए हैं. अब, उनकी प्राथमिकता उनका परिवार है और हमें उन्हें परेशान नहीं करना चाहिए. आखिर वो एक कलाकार भी हैं और जब भी उन्हें अभिनय की ललक महसूस होगी, वह वापस आ जाएंगी.'
'मैं दिशा जी को मिस करता हूं'
दिलीप जोशी ने कहा,'हां, मैं दिशा जी को मिस करता हूं. हमने 10 साल साथ काम किया है. हमारी ट्यूनिंग और केमिस्ट्री पहले दिन से जाम गई थी और हमने साथ काम करके बहुत अच्छा समय बिताया. हमने पिछले 10 सालों में कुछ सबसे खूबसूरत सीन की शूटिंग की है और बहुत अच्छा समय बिताया है. बेशक कॉमेडी के मामले में दिशा जी नंबर वन कलाकार हैं. वो अद्भुत और बिंदास अभिनेत्री हैं. न केवल एक अभिनेता के रूप में, बल्कि एक दर्शक के रूप में भी मुझे उन्हें ऑनस्क्रीन देखकर बहुत अच्छा लगा. कभी कभी मैं भी पुराने क्लिप देखता हूं तो सोचता हूं अरे ये सीन कब किया था. मैंने पिछले 10 सालों में उनके साथ कई सीन किए हैं. मुझे भी उन सीन को देखने में मजा आता है. हां, पर्सनली मुझे भी दिशा जी की बहुत याद आती है.'