Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Dilip Joshi की Networth जानते ही Dayaben जैसा निकलेगा आपका भी रिएक्शन, ‘Hey Maa, Mataji!’
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दिलीप दोशी फिल्म मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, खिलाड़ी 420, ढूंढते रह जाओगे और व्हाट्स योर राशि में नज़र आ चुके हैं.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: एक्टर दिलीप जोशी को इस लोकप्रियता को हासिल करने के लिए काफी लंबा और कठिन सफर तय करना पड़ा था. आपको बता दें, दिलीप जोशी फिल्म मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, खिलाड़ी 420, ढूंढते रह जाओगे और व्हाट्स योर राशि में नज़र आ चुके हैं. लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा से उन्हें एक अलग ही लोकप्रियता हासिल हुई है. क्या आप जानते हैं कि वो इस शो से कितना कमाते हैं? तारक मेहता का उलटा चश्मा शो सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो है. जेठालाल चंपकलाल गड़ा की भूमिका निभाने वाले जोशी ने शो से काफी प्रसिद्धि हासिल की है. वो अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं.
View this post on Instagram
दिलीप जोशी एक बेहतरीन अभिनेता हैं और अपनी बेदाग कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसाने में कामयब रहते हैं. दिलीप जोशी क्या बात है, दो और दो पांच, दाल में काला, कोरा कागज, हम सब बाराती, सी.आई.डी जैसे टीवी शो में दिखाई दे चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दिलीप जोशी ने इस शो से 5 मिलियन डॉलर कमाए हैं जो लगभग 37 करोड़ रुपये हैं. इससे पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर दिलीप जोशी और उनके सह-कलाकार शैलेश लोढ़ा के बीच अनबन के बारे में कई रिपोर्टें थीं. अफवाहों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जोशी ने खुलासा किया कि अफवाहें निराधार और झूठी होती हैं. हम 13 साल से एक साथ काम कर रहे हैं. जब लोग दरार के बारे में बात करते हैं, तो मैं इस पर हंसाता हूं.’
View this post on Instagram
दिलीप जोशी आगे कहते हैं कि, ‘सिर्फ इसलिए कि कोई सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचने के लिए कुछ लिखना चाहता है. वे एक कहानी गढ़ते हैं. हम एक बेहतरीन टीम हैं. यही वजह है कि शो इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. मैं अपनी पूरी टीम के साथ काम करके बहुत खुश हूं. शायद इसीलिए मैंने कुछ और करने के बारे में नहीं सोचा. मेरा किरदार और मेरी टीम मुझे आगे बढ़ाती है.’