Taarak Mehta ka ooltah chashmah: Dilip Joshi ने Salman Khan की दो फिल्मों में निभाया था ये किरदार
दिलीप जोशी ने बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई है. वो कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं, लेकिन टीवी ने ही उन्हें ज्यादा लोकप्रियता दिलाई. दिलीप जोशी ने सुपरस्टार सलमान खान की पहली फिल्म मैंने प्यार किया में एक नौकर की भूमिका निभाई थी.
सबसे लोकप्रिय टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल की भूमिका निभाने वाले अभिनेता दिलीप जोशी लंबे समय से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. अभिनेता अपने करियर में कई शो का हिस्सा रहे हैं, जिनमें क्या बात है, दो और दो पांच, दाल में काला, कोरा कागज, हम सब बाराती, सी.आई.डी. स्पेशन ब्यूरो, एफआईआर, अगदम बगदाम तिगदम शामिल हैं. हालांकि दिलीप को असली पहचान जेठालाल के किरदार से ही मिली थी. उनके फेम होने की ये भी वजह रही है कि तारक मेहता टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो है.
View this post on Instagram
दिलीप जोशी ने बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई है. वो कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं, लेकिन टीवी ने ही उन्हें ज्यादा लोकप्रियता दिलाई. दिलीप जोशी ने सुपरस्टार सलमान खान की पहली फिल्म मैंने प्यार किया में एक नौकर की भूमिका निभाई थी. जबकि उनका किरदार ज्यादा सुर्खियों में नहीं था, हालांकि उन्होंने अपने कॉमेडी सीन से दिल जीत लिया था. फिल्म मैंने प्यार किया साल 1989 में रिलीज हुई थी. फिल्म जबरदस्त हिट रही थी. फिर उसके बाद दिलीप जोशी सलमान खान की एक और फिल्म में नज़र आए थे.
View this post on Instagram
आपको बता दें, दिलीप जोशी को सलमान खान दूसरी फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में उनकी भूमिका के लिए काफी सराहा गया था. उन्होंने फिल्म में भोला प्रसाद का किरदार निभाया था जिसे पहली नजर में रीता से प्यार हो जाता है. उनका किरदार मनमोहक था और उन्होंने इस किरदार को बहुत ही अच्छे से निभाया था. लेकिन आज वो हर घर में अपने किरदार और कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं.
Raj Kapoor इस चीज़ के थे बहुत शौकीन, खुद बयां की थी इसके पीछे की सच्चाई
क्या आपने देखा Jannat Zubair से लेकर Ashnoor Kaur तक का ट्रांसफॉर्मेशन