क्या Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के कलाकारों के बीच हो गई है अनबन? Jethalal ने बताई सच्चाई
एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने अपने किरदार और शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को लेकर कई बातें शेयर की हैं.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दिलीप जोशी (Dilip Joshi) तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में 13 साल से जेठालाल (Jethalal) का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. उन्हें जेठालाल के किरदार में बेतहाशा पॉपुलैरिटी मिली है. दर्शकों ने उन्हें जेठालाल के रोल में जबरदस्त प्यार दिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने अपने किरदार और शो को लेकर कई बातें शेयर की हैं. दिलीप जोशी ने कहा है कि इतने सालों के बाद भी वह जेठालाल का किरदार निभाकर बोर नहीं हुए हैं.
उन्होंने कहा, 'जेठालाल आज भी बेहतरीन किरदार है, मैं जब भी कहीं जाता हूं तो लोग मुझे बहुत प्यार देते हैं. वह मुझसे कहते हैं कि शो चलते रहने दीजिएगा. यह बेहतरीन तरीके से बुना हुआ किरदार है और मेरे ख्याल से इसलिए सक्सेसफुल है.' हाल ही में दिलीप जोशी, शैलेश लोढ़ा (तारक मेहता), राज अनदकट (तप्पू) के बीच मतभेद होने की बातें सामने आई थीं, जिस पर भी दिलीप जोशी ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा, 'हम सब 13 साल से साथ काम कर रहे हैं. जब लोग हमारे लड़ाई-झगड़े की बात करते हैं तो मुझे हंसी आती है. लोगों को बस सोशल मीडिया पर ध्यान खींचना होता है. इसलिए वह कुछ भी लिख देते हैं. मुझे ऐसी खबरों पर कोई सफाई देने का भी मन नहीं करता और ना कहने का मन होता है कि सब ठीक है. हमारी बहुत अच्छी टीम है. इसलिए शो बहुत कामयाब रहा है. मैं अपने को-एक्टर्स और पूरी टीम के साथ काम करने में बहुत कंफर्टेबल हूं. शायद इसलिए मैंने कुछ और काम करने के बारे में नहीं सोचा. मेरा किरदार और मेरी टीम मुझे आगे बढ़ने में मदद करते हैं.'
दिलीप जोशी ने आगे कहा, 'मुझे कई वेब शो और अन्य ऑफर्स भी मिल रहे हैं लेकिन मैं जेठालाल का किरदार निभाकर ही खुश हूं. जब मुझे अंदर से महसूस होगा कि मुझे कुछ और भी करना है तो जरूर करूंगा.'
ये भी पढ़ें:
स्ट्रगल के दौर में ऐसे दिखते थे Kapil Sharma, इस फोटो में पहचानना भी हो जाएगा मुश्किल