Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कभी एक्टिंग छोड़ने का मन बना चुके थे जेठालाल, आज हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक!
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Starcast: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ करने से पहले जेठालाल कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में छोटे-छोटे रोल कर चुके थे.

बात आज कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की जो साल 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है. इस टीवी से में एक से बढ़कर एक कलाकार दिखाई देते हैं. इनमें ‘जेठालाल’ बने दिलीप जोशी से लेकर ‘बापूजी’ बने अमित भट्ट और ‘बबीता जी’ बनी मुनमुन दत्ता तक शामिल हैं. इतने सालों में इस टीवी सीरियल ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन आज भी यह टीवी सीरियल दर्शकों का खासा मनोरंजन कर रहा है. आज हम आपको इस टीवी सीरियल में ‘जेठालाल’ का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी के बारे में बताने जा रहे हैं.
आपको बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ करने से पहले जेठालाल कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में छोटे-छोटे रोल कर चुके थे. ख़बरों की मानें दिलीप जोशी एक समय ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कहने की भी तैयारी कर रहे थे. जी हां, यह बात तब की है जब दिलीप जोशी को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ऑफर नहीं हुआ था.
यह सीरियल ऑफर होने से पहले दिलीप एक अन्य सीरियल में काम कर रहे थे लेकिन वह सीरियल ऑफ एयर हो गया था. ऐसे में दिलीप पूरे एक साल तक बेरोजगार थे और ग्लैमर वर्ल्ड से दूर होने का मन बना चुके थे.
हालांकि, इस बीच 2008 में दिलीप को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ऑफर हुआ जिसके बाद उनका वक्त ही बदल गया. बहरहाल आपको बता दें कि दिलीप जोशी आज 40 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं और वे प्रति एपिसोड लगभग 1.5 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं.
यह भी पढ़ें
IN PICS: डांस क्लास से निकली अनन्या पांडे को बच्चों ने घेरा, एक्ट्रेस का रिएक्शन जीत लेगा आपका दिल
Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने शेयर की पीएम मोदी की बच्चे के साथ वीडियो, कहा- दिल खुश हो गया...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

