Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 5 साल से शो से गायब दिशा वकानी ने वापसी के लिए रखी थीं ये 3 शर्तें!
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast: साल 2017 में मैटरनिटी लीव लेने के बाद से दिशा ने इस सीरियल में वापसी नहीं की है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Star Cast: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से प्रसारित हो रहा है और ना सिर्फ कॉमेडी बल्कि कई अन्य वजहों से भी यह टीवी सीरियल चर्चाओं में रहा है. खबर है कि इस टीवी सीरियल में अहम् किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी यह सीरियल छोड़ दिया है और वे अब एक नए शो में नज़र आएंगे. बहरहाल, आज हम आपको इस टीवी सीरियल में दया बेन का अहम् किरदार निभाने वाली दिशा वकानी के बारे में बताएंगे जो यह सीरियल छोड़ने के बाद से इसमें वापस ही नहीं आई हैं.
जी हां, दिशा इस सीरियल में लीड रोल निभा रहीं थीं. एक्ट्रेस जेठालाल की वाइफ बनीं थीं और उनकी गजब की फैन फॉलोविंग थी. हालांकि,साल 2017 में मैटरनिटी लीव लेने के बाद से दिशा ने इस सीरियल में वापसी नहीं की है.
ऐसा नहीं है कि सीरियल के मेकर्स ने दिशा की वापसी की कोशिशें नहीं की थी. कई कोशिशों के बाद भी जब दिशा ने सीरियल में वापसी करने से मना कर दिया था तब थक हारकर मेकर्स ने यहां तक कह दिया था कि यदि दिशा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी नहीं करती हैं तो सीरियल नई दया बेन के साथ आगे बढ़ेगा. इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि दिशा की कुछ शर्तें हैं जिन्हें यदि मान लिया जाए तो वे सीरियल में कमबैक के बारे में सोच सकती हैं. इन शर्तों में सबसे पहली थी कि दिशा वकानी प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपए चार्ज करेंगी.
वहीं, दूसरी शर्त यह थी कि दिशा वकानी, दिन में मात्र 3 घंटे काम करेंगी और तीसरी शर्त थी कि एक्ट्रेस के बच्चे के लिए सेट पर ही अलग से नर्सरी हो जहां वो अपनी नैनी के साथ रह पाए. बहरहाल, अब यह वक्त ही बताएगा कि दिशा कि यह शर्तें मेकर्स मंजूर करते हैं या नहीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

