टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. देशभर से लोग मुनमुन दत्ता को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं ट्विटर पर भी #ArrestMunmunDutta ट्रेंड कर रहा है. इसमें मुनमुन पर विशेष जाति पर टिप्पणी करने का आरोप लगाया जा रहा है. दरअसल ये पूरा विवाद मुनमुन दत्ता के एक वीडियो से शुरू हुआ है. इसमें वह विशेष जाति के लिए अपमानजनक शब्द इस्तेमाल करती हैं.


एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'इस कोविड संकट में यदि वाल्मीकि समाज कोविड वॉरियर बनकर सफाई न करे तो कुत्ते की मौत मारे जाओगे आप. सम्मान करो उनका जिनसे आप सुरक्षित हो.' अन्य यूजर ने लिखा, 'यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी का उसकी जाति के कारण अपमान किया गया हो और केवल माफी मांग कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की गई इसलिए हम गिरफ्तारी की मांग करते हैं.'














मुनमुन के इस कमेंट को सुनने के बाद लोग भड़क उठे हैं और उन्होंने मुनमुन पर जातिवादि होने का आरोप लगाया है. हालांकि मुनमुन दत्ता ने भी इस पर अपनी सफाई दी है. मुनमुन ने अपने ट्विटर पर लिखा कि वह सभी लोगों का सम्मान करती हैं और उन्होंने अपने वीडियो से विवादित हिस्सा भी हटा दिया है. मुनमुन ने लिखा, 'यह एक वीडियो के संदर्भ में है जिसे मैंने कल पोस्ट किया था जहां मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है. यह अपमान, डराने, अपमानित करने या किसी की भावनाओं को आहत करने के इरादे से कभी नहीं कहा गया था.'






मुनमुन ने लिखा, 'मेरी भाषा के अवरोध के कारण, मुझे सही मायने में शब्द के अर्थ के बारे में गलत जानकारी दी गई थी. एक बार जब मुझे इसके अर्थ से अवगत कराया गया तो मैंने तुरंत इस हिस्से को हटा दिया. मेरा हर जाति, पंथ या जेंडर से हर एक व्यक्ति के प्रति सम्मान है और हमारे समाज या राष्ट्र में उनके अपार योगदान को स्वीकार करते हैं.'


ये भी पढ़ें-


जब पंजाबी स्टाइल में झूमकर नाचे Ranveer Singh और Akshay Kumar, ऑडियंस भी रह गई हैरान, देखें मज़ेदार वीडियो


Celina Jaitly ने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ा एक बेहद इमोशनल अनुभव किया शेयर, जानिए क्या लिखा