Mandar Chandwadkar Struggle: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी के पॉपुलर शो में से एक माना जाता है. सिर्फ ये शो ही नहीं बल्कि इस शो के सभी कैरेक्टर की अपनी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है. उन्हीं में से एक पॉपुलर कैरेक्टर है आत्माराम तुकाराम भिड़े, इस कैरेक्टर में मंदार चंदवाडकर (Mandar Chandwadkar) नजर आते हैं. तारक मेहता शो को 14 साल हो चुके हैं, इसी दौरान एक इंटरव्यू में मंदार चंदवाडकर ने बताया था कि एक्टर बनने के लिए उन्होंने किस तरीके से अपनी लाइफ में रिस्क लिया था. इस दौरान मंदार ने बताया कि वो दुबई की एक कंपनी में मेक्निकल इंजीनियर के तौर पर अच्छी खासी नौकरी किया करते थे. हालांकि एक्टिंग से उन्हें शुरू से ही बहुत ज्यादा प्यार था, इसी वजह से उन्होंने नौकरी तक छोड़ने का रिस्क ले लिया.
मंदार (Mandar) ने इंटरव्यू में बताया कि साल 2000 में उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और वो दुबई से इंडिया वापस आ गए. इंडिया वापस आने के बाद मंदार ने एक्टिंग में हाथ आजमाना शुरू कर दिया, लेकिन साल 2008 तक उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली. मंदार ने 8 साल तक स्ट्रगल किया, उसके बाद साल 2008 में जब उन्हें पता चला कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए ऑडिशन चल रहा है तो इस मौके को उन्होंने हाथ से नहीं जाने दिया. मंदार ने ऑडिशन दिया और वो इस शो के लिए सिलेक्ट भी हुए. मंदार ने बताया कि यहीं से उनके किस्मत का दरवाजा खुल गया और उन्हें काम मिलना शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें:- Sharma Sisters: बहन आयशा ने नेहा शर्मा की लव लाइफ को लेकर कही बड़ी बात, बोलीं- इस हॉलीवुड एक्टर...
भिड़े के नाम से आता है मंदार चंदवाडकर का लॉन्ड्री बिल
आज घर-घर में बच्चे से लेकर बड़े तक मंदार (Mandar) को भिड़े के रूप में जानते हैं. इतना ही नहीं मंदार ने ये भी बताया कि उनका लॉन्ड्री बिल तक उनके रियल नेम पर नहीं, बल्कि भिड़े के नाम से आया करता है. इसी से मंदार की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है. तारक मेहता एक ऐसा शो है जिसमें अभी तक कितने चेहरे आए गए, लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी में कमी नहीं हो पाई. पिछले काफी दिनों से ऐसी चर्चा है कि शो में दयाबेन की वापसी होने वाली है, जिसके लिए ऑडिशन भी चल रहा है. अब देखना ये होगा कि कब तक मेकर्स शो में दयाबेन की वापसी करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- Seema Sajdeh ने घर के बाहर से हटाई 'खान' की नेमप्लेट, बेटे निर्वान ने कहा-'हम ख़ान हैं और रहेंगे'