कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ साल 2008 से प्रसारित हो रहा है और आज भी दर्शकों का हॉट फेवरेट बना हुआ है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार दिखाई देते हैं जिनमें ‘जेठालाल’ बने दिलीप जोशी से लेकर ‘बापूजी’ बने अमित भट्ट और ‘बबीता जी’ बनीं मुनमुन दत्ता आदि शामिल हैं. आज हम इस टीवी सीरियल में जेठालाल का एपिक किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी के बारे में बताने जा रहे हैं.
टीवी सीरियल में दिखाया जाता है कि जेठालाल यानी दिलीप जोशी अपनी पड़ोसन बबीता जी पर लट्टू हैं और उन्हें इंप्रेस करने की हर संभव कोशिश में लगे रहते हैं. हालांकि, क्या रियल लाइफ में भी दिलीप जोशी इतने ही रोमांटिक हैं?
इस सवाल का जवाब देते हुए दिलीप जोशी ने अपनी वाइफ जयमाला जोशी के साथ एक यादगार डेट का जिक्र किया था. दिलीप के अनुसार, वे अपनी वाइफ जयमाला के साथ रिवर क्रूज पर गए थे. थेम्स रिवर पर हुई यह क्रूज डेट आज भी दिलीप जोशी के दिल के सबसे करीब है. एक्टर बताते हैं कि इस रिवर क्रूज डेट के दौरान उन्होंने इटालियन के साथ ही लेबनानी खाने का लुत्फ उठाया था. आपको बता दें कि दिलीप जोशी अक्सर छुट्टियों पर लंदन जाते हैं. एक्टर बताते हैं, ‘सेंट्रल लंदन में एक रेस्टोरेंट है जिसका नाम रसोई है, यह एक बेहद शानदार रेस्टोरेंट है’.
दिलीप जोशी के भाई लंदन में रहते हैं और एक्टर बताते हैं कि वे बहुत अच्छे कुक भी हैं. दिलीप जोशी के अनुसार, लंदन ट्रिप के दौरान उन्होंने अपने भाई के साथ नदी किनारे बार्बिक्यू का लुत्फ उठाया था और यह बेहद शानदार अनुभव था. आपको बता दें कि दिलीप जोशी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के शुरुआत से ही इसके साथ जुड़े हुए हैं.
यदि उस दिन सही समय पर नहीं पहुंचते धर्मेन्द्र तो इस एक्टर से हो जाती हेमा मालिनी की शादी!