जी हां...समय शाह यानि कि गोगी और शो के पुराने टप्पू यानि कि भव्य गांधी के बीच भाई का रिश्ता है दोनों मौसेरे भाई हैं. भले ही शो में वो बेहतरीन दोस्त की भूमिका निभा चुके हों लेकिन असल में वो कज़िन हैं.
शो में साथ किया था डेब्यू
2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की शुरुआत हुई थी. और तभी भव्य गांधी और समय शाह ने एक साथ शो में डेब्यू किया था. दोनों के बीच पहले सेे ही एक रिश्ता था साथ ही समय के साथ शो के दौरान दोनों की बॉन्डिंग भी जबरदस्त होती गई. दोनों कज़िन ही नहीं हैं बल्कि पक्के दोस्त भी हैं और एक अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.
2017 में शो छोड़ चुके हैं भव्य गांधी
भव्य गांधी 2008 में बचपन से ही इस शो से जुड़े थे और उन्होंने इस कैरेक्टर के साथ न्याय भी पूरा किया. लेकिन 2017 में वो शो छोड़ चुके हैं. उन्हें कुछ और करना था, आगे बढ़ना था इसीलिए शो छोड़ने का फैसला उन्होंने किया था. वो 8 सालों तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा रहे थे. फिलहाल राज अनादकत नए टप्पू की भूमिका निभा रहे हैं और शो को आगे ले जा रहे हैं. उन्हें भी इस रोल में काफी पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें ः हरा सूट पहन स्टेज पर कर रही थीं धमाकेदार डांस, अचानक ही गिर पड़ीं Sapna Choudhary, वायरल हुई वीडियो