Dilip Joshi was first offered this character of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल (Jethalal) तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में एक अहम किरदार है जिसे दिलीप जोशी (Dilip Joshi) पिछले 14 साल से निभाते आ रहे हैं. किरदार तो जबरदस्त था ही उसे जेठालाल ने शिद्दत से निभाकर आइकॉनिक बना दिया. आज सोशल मीडिया पर ये किरदार और इने निभाने वाले कलाकार दोनों ही छाए रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिलीप जोशी (Dilip Joshi) को जेठालाल के अलावा एक और किरदार ऑफर हुआ था. लेकिन दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने उसे निभाने से साफ इंकार कर दिया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये किरदार कोई और नहीं बल्कि चंपक लाल गड़ा यानि बापूजी का था. 


जी हां....दिलीप जोशी और बापूजी (Bapuji) का किरदार. सुनकर किसी को भी अजीब लगेगा. क्योंकि अब हम उन्हें जेठालाल के रूप में अपना चुके हैं. लेकिन ये सच है कि मेकर्स ने उन्हें बापूजी का रोल ऑफर किया था. लेकिन दिलीप जोशी ने उस किरदार को निभाने से इंकार कर दिया क्योंकि उनका मानना था कि वो इस किरदार में बिल्कुल भी फिट नहीं बैठेंगे. उन्हें तो जेठालाल (Jethalal) के किरदार को निभाते हुए भी संदेह था कि वो इसे निभा पाएंगे या नहीं लेकिन मेकर्स के कहने पर उन्होंने इसे निभाने की कोशिश की और ऐसा निभाया कि इसे यादगार ही बना दिया. 


दिलीप जोशी से पहले इन्हें ऑफर हुआ था जेठालाल का रोल
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिलीप जोशी (Dilip Joshi) को जेठालाल का रोल ऑफर करने से पहले मेकर्स ने कई और सेलेब्स को भी अप्रोच किया था. इनमें फिल्म कलाकारों से लेकर टीवी एक्ट्रेस तक शामिल थे. कहा जाता है कि पहले ये रोल मशहूर एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया. इसके अलावा कीकू शारदा (Kiku Sharda), अली असगर (Ali Asgar), अहसान कुरैशी (Ahsaan Qureshi) और योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) को भी ये रोल ऑफर किया गया था. लेकिन सभी ने किसी ना किसी कारण से इसे निभाने में असहमति जताई थी. जिसके बाद ये रोल दिलीप जोशी तक जा पहुंचा.  


ये भी पढ़ेंः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या अब जेठालाल के रोल में नहीं दिखेंगे Dilip Joshi, छोड़ने वाले हैं शो? एक्टर ने कही ये बड़ी बात!