Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 100 साल तक जीना चाहते थे नट्टू काका, अस्पताल में एडमिट होने के पहले दिन तक रोज देखते थे शो
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: हाल ही में एक इंटरव्यू में घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) के बेटे ने बताया कि नट्टू काका (Nattu Kaka) इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कहना नहीं चाहते थे.
Ghanshyam Nayak wanted to Live for 100 years: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के किरदारों से दर्शक इस कदर जुड़े हैं कि मानों उनकी जिंदगी का हिस्सा ही हों. हाल ही में शो का एक अहम कलाकार सभी को छोड़कर चला गया. हम बात कर रहे हैं नट्टू काका (Nattu Kaka) की. नट्टू काका यानी घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) ने इसी महीने आखिरी सांस ली थी. लगभग 1 साल से वो कैंसर से जूझ रहे थे और आखिर समय में उनकी तकलीफ ज्यादा ही बढ़ गई थी. आखिरकार उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया और अपने फैंस को दुखी कर गए. लेकिन नट्टू काका का बस चलता तो वो इतनी जल्दी दुनिया छोड़कर नहीं चाहते. वो तो 100 साल जीना चाहते थे.
हाल ही में एक इंटरव्यू में घनश्याम नायक के बेटे ने बताया कि नट्टू काका इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कहना नहीं चाहते थे. वो तो 100 साल की जिंदगी चाहते थे ताकि परिवार के बीच यूं ही हंसते खेलते रहे. लेकिन जिंदगी ने उनका साथ नहीं दिया. आखिरी कुछ महीनों में जांच के दौरान पता चला कि कैंसर उनके पूरे शरीर में फैल चुका था और कीमोथेरेपी भी काम नही कर रही थीं.
हंसते-हंसते बिताया आखिरी समय
नट्टू काका जब-जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिखे तब-तब उन्होंने केवल दर्शकों को हंसाया ही था. यही कारण है कि उन्हें शो में खूब प्यार मिला. सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हर कलाकार उनकी इज्जत और प्यार करता था. आखिरी समय तक भी घनश्याम नायक ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो देखा. आखिरी बार अस्पताल में एडमिट होने से पहले तक वो अपना शो ही देख रहे थे और खूब हंसे थे. सभी को हंसाने वाले घनश्याम नायक खुद भी हंसते हसंते चले गए और इस किरदार और कलाकार को हमेशा ही याद रखा जाएगा.
ये भी पढे़ंः मुंबई में इतने ट्रेंडी और मॉडर्न घर में रहती हैं Ananya Panday, आप भी कीजिए इसकी अंदर से सैर