एक्सप्लोरर
Advertisement
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah में ‘पोपटलाल’ की शादी को लेकर मचा है हंगामा, लेकिन असल जिंदगी में 3 बच्चों के पिता हैं श्याम पाठक
शो में पोपटलाल की भूमिका में नज़र आने वाले श्याम पाठक की शादी को कई साल हो चुके हैं और अपनी पत्नी व बच्चों के साथ तस्वीरेंं अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. आइए मिलवाते हैं आपको पोपटलाल की रीयल फैमिली से.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) में इन दिनों पोपटलाल की शादी को लेकर हंगामा देखने को मिल रहा है. उनकी बालकनी में दुल्हन की तरह सजी लड़की को देखकर सोसायटी वालों ने मान लिया है कि पोपटलाल(Popatlal) की शादी आखिरकार हो चुकी है. अब असल में शादी हुई है या फिर मामला कुछ और निकलेगा ये तो पता चल ही जाएगा. लेकिन क्या आपको मालूम है कि असल जिंदगी में पोपटलाल यानि श्याम पाठक(Shyam Pathak) न सिर्फ शादीशुदा हैं बल्कि तीन बच्चों के पिता भी हैं.
जी हां….शो में पोपटलाल की भूमिका में नज़र आने वाले श्याम पाठक की शादी को कई साल हो चुके हैं और अपनी पत्नी व बच्चों के साथ तस्वीरेंं अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. आइए मिलवाते हैं आपको पोपटलाल की रीयल फैमिली से.
हो चुकी है लव मैरिज
source - instagram
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पोपटलाल यानि श्याम पाठक ने लव मैरिज की है. उनकी पत्नी का नाम(Shyam Pathak wife name) है रेशमी जिनसे उनकी मुलाकात NSD में हुई थी. हालांकि कहा जाता है कि दोनों की शादी को इनके परिवारवालों ने बिल्कुल रज़ामंदी नहीं दी थी. पर वो कहते हैं समय के साथ हर बात सही हो जाती है. आज दोनों परिवार के साथ हंसी खुशी अपनी जिंदगी जी रहे हैं.
तीन बच्चों के पिता हैं पोपटलाल
source - instagram
श्याम पाठक के तीन बच्चे हैं जिनके साथ वो काफी समया बिताते हैं. और तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. उनके दो बेटे और एक प्यारी सी बेटी है जिसका नाम है नियति. दोनों बेटों के नाम पार्थ और शिवम है. वहीं जहां रीयल लाइफ में वो शादीशुदा जिंदगी का हर सुख उठा रहे हैं तो वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में वो पिछले 12 सालों से शादी के लिए मरे जा रहे है. लेकिन हर बार बात बनती बनती बिगड़ जाती है. शो में उनका किरदार काफी अहम है. हमेशा छाता लिए नज़र आने वाले पोपटलाल कई बार सोसायटी हंगामे का कारण भी बन जाते हैं. कुल मिलाकर लोगों को ये रोल बहुत पसंद है. मीडिया में आई ख़बरों की माने तो उन्हें एक एपिसोड के 50 हज़ार रूपए फीस मिलती है.
ये भी पढ़ें ः The Girl On the Train Teaser : मिस्ट्री थ्रिलर मूवी में पहली बार अंडरकवर एजेंट बनेंगी Parineeti Chopra, देखें छोटी मगर दमदार झलक
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement