Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah की रोशन भाभी नज़र आ चुकी हैं बॉलीवुड की इन दो बड़ी फिल्मों में...
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल का जन्म 27 नवंबर 1978 को हुआ था. वह भोपाल मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं. उनका जन्म एक ईसाई पिता और पारसी मां से हुआ था. उन्होंने अपने करियर में बॉलीवुड की दो फिल्मों में भी काम किया है.
टीवी कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की रोशन भाभी अपनी कॉमिक टाइमिंग और सुपर-क्यूट भूमिका के लिए जानी जाती हैं. जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल(jennifer mistry bansiwal) उर्फ 'रोशन भाभी' आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने साल 2008 में बॉलीवुड की फिल्म 'हल्ला बोल' से अभिनय की शुरुआत की. उन्होंने लोकप्रिय टेलीविजन शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में आने के बाद लोकप्रियता हासिल की, वह शो में रोशन भाभी की भूमिका निभा रही हैं. TMKOC के अलावा, उन्होंने साल 2015 में कलर्स के नागिन में राम्या माथुर के रूप में भी काम किया है. साथ ही साल 2016 में बॉलीवुड फिल्म एयरलिफ्ट में दिखाई दे चुकी हैं.
आपको बता दें, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल का जन्म 27 नवंबर 1978 को हुआ था. वह भोपाल मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं. उनका जन्म एक ईसाई पिता और पारसी मां से हुआ था. उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज, जबलपुर, मध्य प्रदेश से पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने मयूर बंसीवाल से शादी की है, जो पेशे से एक अभिनेता और फोटोग्राफर हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेनिफर रोशन कौर सोढ़ी उर्फ रोशन भाभी का किरदार निभा रही हैं. शो में, जेनिफर (रोशन भाभी) एक पारसी महिला की भूमिका निभाती है, जिसने एक सिख व्यक्ति, रोशन सिंह सोढ़ी से शादी कर ली है. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम गोगी है. उनके पति रोशन सिंह सोदी एक खुशहाल और मिलनसार व्यक्ति हैं. शो में रोशन भाभी का किरदार थोड़ा बेवकूफ और कायर है. वह बहुत सख्त भी है क्योंकि वह अपने पति को शराब के नशे में घर आने पर सजा देती है. रोशन के रूप में जेनिफर ने अब तक अपने अच्छे अभिनय कौशल और बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों को लुभाने में कामयाबी हासिल की है.