The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो में आने पर ट्रोल हुए Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम Shailesh Lodha, यूजर्स ने कही ये बात
Shailesh Lodha Trolls: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में आने वाले एपिसोड में शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) आने वाले हैं. ये एपिसोड कवि स्पेशल होने वाला है.

The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में हर हफ्ते कई सेलेब्स आते हैं जिनके साथ कॉमेडी किंग और उनकी टीम ढेर सारी मस्ती करती है. इस हफ्ते कपिल के शो में तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) आने वाले हैं. शैलेश के साथ शो में संजय झाला, मुमताज नसीम जैसे कवि आने वाले हैं. जिनके साथ कपिल शर्मा ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आएंगे. शो में आने को लेकर शैलेश लोढ़ा ट्रोल हो रहे हैं. शैलेश का शो में आना यूजर्स की अटेंशन ले रहा है.
शैलेश लोढ़ा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो एक कवि सम्मेलन का है. यूजर के द्वारा शेयर किए हुए वीडियो में शैलेश लोढ़ा कहते नजर आ रहे हैं- मैं कुछ कार्यक्रम देखता हूं तो मुझे शर्म आती है. एक दादी है जो हर व्यक्ति को चूमना चाहती हैं, एक ऐसी बुआ है जो शादी के लिए बेताब है. एक पति को अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता है. मैं उस कार्यक्रम में काम करता हूं जिसमें बेटा हर बात के लिए अपने पिता के पैर छूता है.
From the video
— SoniNomics (@ankursoni1) January 18, 2022
"कवि shailesh lodha ने kapil sharma का धज्जियां उड़ा दिया"#TKSS #CNWK pic.twitter.com/0WlpInLaqu
यूजर्स ने किए कमेंट
एक यूजर ने लिखा- शैलेश लोढ़ा कपिल शर्मा के शो में. एक इंसान जिसने उनकी कॉमेडी के लिए उनकी आलोचना की अब वह उन्ही के शो में आया है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- सर आप अपने शब्दों पर क्यों नहीं टिकते हैं. एक यूजर ने लिखा- शैलेश सर कपिल शर्मा के शो में जाने के बाद आपने अपने घर में जाकर क्या बोला शो देखना है या नहीं देखना है.
@shailesh_lodha kapil sharma ke show me jane ke baad aapne apne ghar me jake kya bola show dekhna hai ya nhi dekhna hai?
— Prem Ranjan (@truth_the_tees) January 17, 2022
आपको बता दें कपिल शर्मा के शो में एक एपिसोड कवि स्पेशल होने वाला है. जिसमें सभी कवि आने वाले हैं. ये एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

