The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में हर हफ्ते कई सेलेब्स आते हैं जिनके साथ कॉमेडी किंग और उनकी टीम ढेर सारी मस्ती करती है. इस हफ्ते कपिल के शो में तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) आने वाले हैं. शैलेश के साथ शो में संजय झाला, मुमताज नसीम जैसे कवि आने वाले हैं. जिनके साथ कपिल शर्मा ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आएंगे. शो में आने को लेकर शैलेश लोढ़ा ट्रोल हो रहे हैं.  शैलेश का शो में आना यूजर्स की अटेंशन ले रहा है.


शैलेश लोढ़ा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो एक कवि सम्मेलन का है. यूजर के द्वारा शेयर किए हुए वीडियो में शैलेश लोढ़ा कहते नजर आ रहे हैं- मैं कुछ कार्यक्रम देखता हूं तो मुझे शर्म आती है. एक दादी है जो हर व्यक्ति को चूमना चाहती हैं, एक ऐसी बुआ है जो शादी के लिए बेताब है. एक पति को अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता है. मैं उस कार्यक्रम में काम करता हूं जिसमें बेटा हर बात के लिए अपने पिता के पैर छूता है.






 


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 5 साल से शो में नहीं लौटीं Disha Vakani, ये एक्ट्रेसेस भी बन सकती थीं दयाबेन लेकिन नहीं बनी बात!


यूजर्स ने किए कमेंट
एक यूजर ने लिखा- शैलेश लोढ़ा कपिल शर्मा के शो में. एक इंसान जिसने उनकी कॉमेडी के लिए उनकी आलोचना की अब वह उन्ही के शो में आया है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- सर आप अपने शब्दों पर क्यों नहीं टिकते हैं. एक यूजर ने लिखा- शैलेश सर कपिल शर्मा के शो में जाने के बाद आपने अपने घर में जाकर क्या बोला शो देखना है या नहीं देखना है.






Aamir Khan Daughter In Dangal: आमिर खान की छोटी बिटिया बबीता का बदल चुका है इतना स्वरूप, फोटो देख फैंस ने कहा- तुझमें समाया पूरी दुनिया का रूप


आपको बता दें कपिल शर्मा के शो में एक एपिसोड कवि स्पेशल होने वाला है. जिसमें सभी कवि आने वाले हैं. ये एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है.