Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Gokuldham Society in Real: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के किरदार तो फेमस हैं हीं लेकिन उससे भी ज्यादा चर्चित है गोकुलधाम सोसायटी (Gokuldham Society). जहां शो के सभी कलाकार सबसे ज्यादा समय बिताते हैं. जिस तरह लोग इन किरदारों की रीयल लाइफ के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के इच्छुक रहते हैं. ठीक उसी तरह गोकुलधाम सोसायटी के बारे में भी हम आपको कुछ बेहद ही मजेदार बात बताने जा रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि गोकुलधाम सोसायटी में केवल आउटडोर शूटिंग ही की जाती है. यानि बालकनी और सोसायटी कम्पाउंड की शूटिंग तो यहां की जाती है लेकिन जब जेठालाल, अय्यर, भिड़े, सोढ़ी या डॉ. हाथी के घर के अंदर की शूटिंग होती है तो वो गोकुलधाम सोसायटी में नहीं बल्कि कहीं और होती है. 


गोरेगांव में तैयार किया गया है सेट
आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की गोकुलधाम सोसायटी का सेट गोरेगांव में तैयार किया गया है. यहां पर सभी के बालकनी के सीन्स और सोसायटी कम्पाउंड के सीन्स शूट किए जाते हैं. पिछले 12 सालों में ये गोकुलधाम सोसायटी इतनी फेमस हो गई है कि सैलानी यहां इसे देखने भी पहुंचते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जब भिड़े, अय्यर, पोपटलाल, जेठालाल, डॉ. हाथी, सोढ़ी या तारक मेहता के घर के सीन्स शूट करने होते हैं तो वो शूटिंग यहां पर नहीं की जाती. बल्कि उसकी शूटिंग इस सेट से थोड़ी दूर कांदिवली में ने सेट पर की जाती है. ऐसे में डायरेक्टर सुविधानुसार पहले आउटडोर सीन्स की शूटिंग कर लेते हैं और फिर इनडोर सीन्स फिल्माए जाते हैं. 




28 जुलाई को शो पूरे करेगा 13 साल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की शुरूआत 28 जुलाई, 2008 को हुई थी और तब से अब तक ये शो लगातार धूम मचा रहा है. ये अब तक का सबसे लंबा चलने वाला कॉमेडी शो है. इस साल ये अपने 13 साल पूरे कर लेगा. इन 13 सालों में शो से कई पुराने किरदार अलविदा ले चुके हैं लेकिन फिर भी इसकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है.  


ये भी पढ़ेंः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: लाना भूले शॉल तो सम्मान समारोह में सभी को ओढ़ा दिए बेड कवर, अब भिड़े की लगेगी क्लास!


ये भी पढ़ेंः Sharad Malhotra से ब्रेकअप के बाद रोती रहती थीं Divyanka Tripathi, शूटिंग पर भी होता था बुरा हाल