Guess Who: बचपन की तस्वीर में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के इस किरदार को पहचाना क्या?
Name The Star: बीते कुछ दिनों से गोली की बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया के गलियारों में वायरल हो रही है.
![Guess Who: बचपन की तस्वीर में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के इस किरदार को पहचाना क्या? Taarak Mehta ka ooltah chashmah goli childhood photo going viral on internet Guess Who: बचपन की तस्वीर में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के इस किरदार को पहचाना क्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/17/0511a2eba57dbd438f62888b77cc671b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guess The Celeb Name : सोशल मीडिया पर हर दूसरे सितारे के बचपन की तस्वीर धड़ल्ले से वायरल होती नजर आती है. टीवी जगत के स्टार्स भी अपनी वायरल तस्वीरों को देखकर काफी खुश होते हैं. जैसे कि आप सब जानते हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने टीवी जगत में खूब नाम कमाया है. इस शो के हर किरदार को बच्चा-बच्चा बखूबी जानता है. आज जिस एक्टर की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है वह इस शो का अहम हिस्सा है. पासपोर्ट साइज फोटो में स्कूल की ड्रेस में नजर आ रहा यह बच्चा टप्पू गैंग का एक सदस्य है. वैसे अधिकतर लोग तो इस बच्चे का नाम पहचान गए हैं, लेकिन अभी भी जो लोग इन्हें इनकी बचपन की तस्वीर में नहीं पहचान पाया है उनके लिए बता दें फोटो में दिख रहे ये नवाब गोली हैं. कुश लंबे वक्त से तारक मेहता के उल्टा चश्मा में गोली का किरदार निभा रहे हैं.
बीते दिनों से गोली की बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया के गलियारों में वायरल हो रही थी. तो हमने सोचा क्यों न आपको आपके गोली की बचपन की यादों से रूबरू करवा दिया जाए. तारक मेहता के उल्टा चश्मा के हर किरदार ने लोगों को खूब हंसाया है. कमाल की कॉमिक टाइमिंग के साथ-साथ इन किरदारों ने बच्चों को भी मजाक में खूब सबक का पाठ पढ़ाया है.
View this post on Instagram
गोली लंबे वक्त से शो का हिस्सा बने हुए हैं. वायरल हो रही तस्वीर में कुश काफी क्यूट लग रहे हैं. वैसे बता दें इस पोस्ट को खुद कुश ने साल 2014 में शेयर करते हुए लिखा था की- हां ये मैं हूं... गोली की तस्वीर को देखने के बाद उनके फैंस के तरह तरह के रिएक्शन पढ़ने को मिले. किसी ने गोली को क्यूट बताया तो कोई इनपर बेशुमार प्यार की बारिश करता नजर आया.
ये भी पढ़ें:- Shraddha Arya की शादी को हुए छह महीने, सिक्स मंथ एनिवर्सरी पर पति Rahul Nagal ने दिया रोमांटिक गिफ्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)