Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जब भी हम उदास होते हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो हमारे चेहरे पर हमेशा मुस्कान ला देता है. इस शो के सभी किरदार हमें खूब हंसाते हैं. तारक मेहरा का उल्टा चश्मा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी फैन्स का पसंदीदा हैं. शो में लीड किरदार में दिखने वाले चंपकलाल गड़ा अपने गुस्से  भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. जेठालाल के पिता चंपकलाल अपने बेटे को संस्कारों का पाठ हमेशा पढ़ाते हुए दिखाई देते हैं.  हालांकि खबरों की मानें तो चंपकलाल खुद असल जिंदगी में बहुत स्मोक करते हैं




मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चंपकलाल गड़ा एक चेन स्मोकर हैं. चंपकलाल खूब सारी बीड़ी पिया करते हैं. हालांकि शो की बात करें तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की हर कोई तारीफ करता है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा को इसके अनोखे लहजे और कॉमेडी के लिए भी पसंद किया जाता है. ये शो एक दशक से अधिक समय से चल रहा है.


इस शो के दो सबसे महत्वपूर्ण किरदार जेठालाल और उनके पिता चंपकलाल से जुड़ा एक ऐसा हकीकत आपको हम आज बताने जा रहे हैं जो शायद ही आप जानते होंगे. दरअसल चंपकलाल गड़ा अपने ऑनस्क्रीन बेटे  जेठालाल यानि दिलीप जोशी से उम्र छोटे हैं. आपको बता दें, चंपकलाल गड़ा का किरदार अमित भट्ट निभाते हुए दिखाई देते हैं और उनकी उम्र लगभग 48 साल हैं. वहीं जेठालाल की उम्र उनसे ज्यादा है. वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अमित भट्ट एक एपिसोड को करने के लिए करीब 80 हजार फीस चार्ज करते है. दिलीप जोशी और अमित भट्ट ने इससे पहले टीवी सीरियल एफआईआर में साथ काम किया था.


पति Raj Kaushal के निधन के बाद सोशल मीडिया पर पहली बार सामने आईं Mandira Bedi, तस्वीरें शेयर कर ऐसे बयां किया दर्द-ए-दिल


आमिर खान और किरण राव के तलाक पर कंगना का रिएक्शन, इंटर रिलिजन शादी को लेकर उठाया सवाल?