टीवी कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक हर घर में सबसे फेवरेट किरदार में से एक हैं. शो में पोपटलाल अपने छाते और कंजूसी के लिए जाने जाते हैं. आपको बता दें, श्याम रियल लाइफ में शादी शुदा हैं और उनके प्यारे तीन बच्चे भी हैं. जैसा की पोपटलाल शो में बहुत कंजूसी के लिए पहचाने जाते हैं. वहीं रियल लाइफ में वह करोड़पति से कम नहीं हैं. असल ज़िंदगी में श्याम पाठक कई करोड़ो के संपत्ति के मालिक हैं.





अगर बात करें उनकी संपत्ति के बारे में को श्याम पाठक अपनी एक वेबसाइट चलाते हैं और सूत्रों के अनुसार वो कुल 15 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं. इसी के साथ उनके पास एक मर्सिडीज़ गाड़ी भी हैं. वहीं श्याम पाठक एक शो को करने के लिए अच्छी खासी सैलरी भी लेते हैं और साथ ही ‘अंजली भाभी’ से ज्यादा चार्ज करते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘अंजली भाभी’ एक एपिसोड को करने के लिए 25,000 रुपए लेती हैं और श्याम पाठक एक एपिसोड करने के लिए 28,000 रुपए चार्ज करते हैं.





आज भी इस शो को घर-घर में पसंद किया जाता है. हर किरदार अपने आप में एक अलग भूमिका निभाता है और ये एक ऐसा शो है जो बड़ो से लेकर बच्चे तक देखना पसंद करते हैं. हाल ही में इस शो में अपने 3000 एपिसोड पूरे किए थे. इसी का जश्न मनाने के लिए शो की पूरी टीम टीवी डांस शो इंडिया बेस्ट डांसर के मंच पर पहुंची थी. जहां सभी को खूब मस्ती करते हुए देखा गया था.