‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दर्शक पहली बार जेठालाल को इतना घबराया हुआ देखेंगे. आपको बता दें, अय्यर लॉकडाउन में होने वाली परेशानी से तंग आ चुके हैं. अय्यर इस कोरोना वायरस से परेशान होकर वापस अपने गांव लौटने के बारे में सोचते हैं और वहीं शिफ्ट होने को लेकर जेठालाल को बताते हैं.





गोकुलधाम सोसाइटी में वह घोषणा करते हैं कि उन्होंने बबीता के साथ अपने गांव जाने का फैसला किया है. इस बात को सुनकर जेठालाल ऐसे हैरान हो जाते हैं, मानो किसी ने उनके पैरो तले जमीन ही निकाल ली हो. अय्यर अपने गांव जाने का विचार छोड़ दें इसलिए जेठालाल तुरंत उन्हें गांव में रहने से होनेवाली मुश्किलों के बारे में बताना शुरू कर देते हैं.





वहीं गोकुलधाम सोसाइटी के सभी लोग लॉकडाउन के कारण तनाव महसूस कर रहे हैं. घर से बाहर न निकलने के कारण वो परेशान हो चुके हैं. सोसाइटी का हर व्यक्ति अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर वापस साधारण जीवन जीने के लिए उत्सुक हो चूका है. ऐसे ही एक अवसर पर जब सोसाइटी में हर कोई अपनी बालकनी से एक दूसरे के साथ चर्चा कर रहे होते हैं, तब अय्यर सभी को बताते हैं कि उन्हें खेती करने की इच्छा हो रही है और इसलिए उन्होंने गाँव लौट जाने का फैसला लिया है.





ऐसे में क्या अय्यर और बबीता गोकुलधाम छोड़ हमेशा के लिए चले जाएंगे? क्या जेठालाल के रोकने के सारे प्रयास फेल होने वाले हैं? अब ये सवाल तो आने वाले एपिसोड देखने के बाद ही पता चल पाएगा. वैसे सोशल मीडिया पर मेकर्स की तरफ से एक प्रोमो भी शेयर किया है. प्रोमो को देख पता चल रहा है कि जैसे-जैसे जेठालाल की मुसीबत बढ़ेगी, हंसी भी उतनी ज्यादा ही आने लगेगी. ये प्रोमो इस समय वायरल हो चुका है.