Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आज घर-घर में फेमस है. यह टीवी सीरियल साल 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है और आज भी टीआरपी की दौड़ में कई सीरियल्स को कड़ी चुनौती दे रहा है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार देखने को मिलते हैं जिनमें जेठालाल बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से लेकर बापूजी बने अमित भट्ट (Amit Bhatt) और बबिता जी बनीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) तक शामिल हैं. बहरहाल, आज हम बात दिलीप जोशी की करेंगे जो जेठालाल के अपने किरदार के चलते घर-घर में फेमस हो चुके हैं. क्या आप जानते हैं कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ऑफर होने से पहले दिलीप बेरोजगार थे ?
 
जी हां, यह बात सच है. खुद दिलीप जोशी ने एक बार किसी इंटरव्यू में बताया था कि वे जिस सीरियल में काम करते थे वो ऑफ एयर हो चुका था जिसके चलते लगभग एक साल तक वे बेरोजगार थे, उनके पास कोई काम नहीं था. यहां तक कि दिलीप जोशी तो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने तक का मन बना चुके थे. हालांकि तभी उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ऑफर हुआ और उनकी पूरी किस्मत ही पलट गई.




आपको बता दें कि दिलीप जोशी का नाम आज टीवी इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में शुमार होता है. यही नहीं, यदि बात दिलीप जोशी की कुल नेटवर्थ की करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर के पास 37 करोड़ रुपए की नेटवर्थ है. 




 
आपको बता दें कि यह नेटवर्थ, फिल्मों और टीवी सीरियल्स के साथ ही अन्य ब्रांड्स से होने वाले विज्ञापनों की कमाई आदि को मिलाकार बताई गई है. दिलीप जोशी ने कई फिल्मों में भी छोटे-छोटे रोल्स निभाये थे जिनमें मैने प्यार किया (Maine Pyar Kiya), हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Koun), फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी (Phir Bhi Dil Hai Hindustani) आदि मुख्य हैं. हालांकि, उन्हें सही मायनों में पहचान  ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से ही मिली है.


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पैसों की खातिर ग्लैमर वर्ल्ड में आई थीं नई 'अंजलि भाभी', करियर को लेकर किया बड़ा खुलासा


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 13 साल से लगातार ‘बापू जी’ का किरदार निभा रहे Amit Bhatt, इतने समय में खुद मेकअप करके हो जाते हैं तैयार!