(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कॉमेडी का तड़का लगाने वाले 'जेठालाल' 1 एपिसोड की लेते हैं लाखों में फीस, टप्पू-बबिता की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Celebs Fees: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 'जेठालाल' से लेकर 'टप्पू, बबिता' और 'भिड़े' एक एपिसोड के लाखों रुपए फीस लेते हैं.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Updates: तारक मेहता का उल्टा चश्मा करीब 13 सालों से दर्शकों के घर में कॉमेडी का तड़का लगा रहा है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है जो पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हर एक किरदार की अपनी महत्वता है. यही किरदार सालों से लोगों को हंसा-गुदगुदा रहे हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) एक एपिसोड की लाखों में फीस लेते हैं. यह वही कैरेक्टर्स हैं जिनकी घर-घर में पहचान है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक सोसाइटी में लोग परिवार की तरह रहते हैं जो सुख-दुख में एक दूसरे का साथ देते हैं. परेशानियों में दूसरों को हंसाते हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी इंडस्ट्री का सबसे लंबा चलने वाला कॉमेडी शो है.
जेठालाल का किरदार तारक मेहता का उल्टा चश्मा का वो किरदार है जो शो में जान डाल देता है. जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी एक एपिसोड के मेकर्स से ढाई लाख रुपए फीस के तौर पर लेते हैं. जेठालाल के पिता जी और गोकुलधाम के चाचाजी यानी अमित भट्ट एक एपिसोड के 70 से 80 हजार रुपए लेते हैं. जेठालाल की पत्नी दया गढ़ा का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी वैसे तो लंबे समय से सीरियल में नहीं दिखाई दे रही हैं लेकिन जब तक वह शो में थीं तबतक एक एपिसोड के 1.2 लाख रुपए लेती थीं.
View this post on Instagram
तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा लंबे समय से शो से जुड़े हुए हैं. शैलेश एक एपिसोड के 1 से लेकर 1.5 लाख रुपए फीस के तौर पर लेते हैं. अय्यर का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे को एक एपिसोड की फीस 80 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक मिलती है.बबिता जी का किरदार तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काफी फेमस है. बबिता का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता को एक एपिसोड की फीस 50 से 70 हजार रुपए मिलती है.
आत्माराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदावरकर को एक एपिसोड की फीस 80 हजार से 1 लाख रुपए तक मिलती है. तारक मेहता में पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक एक एपिसोड के करीब 60 हजार रुपए लेते हैं. तारक मेहता में जेठालाल के बेटे टप्पू को शो में सबसे कम फीस मिलती है. उन्हें एक एपिसोड के केवल 10-15 हजार रुपए मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: Kartik Aryan House: स्ट्रगल के दिनों में जिस घर में 'Paying Guest' बन कर थे, आज मालिक हैं Kartik Aaryan