Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या Jethalal को जिंदगी में कभी पार्टी न करने की खानी होगी कसम, जानिए
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बापू जी के साथ महिला मंडली पुरुष मंडली को शराब का सेवन न करने की शपथ दिलाने का विचार करती है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए एपिसोड की शुरुआत महिला मंडली द्वारा पुरुष मंडली के लिए सजा पर चर्चा करने से होती है और उन्होंने सामूहिक रूप से फैसला किया कि सजा के रूप में वो सभी तब तक नाचेंगे जब तक बापू जी उन्हें रुक जाने के लिए नहीं कहते हैं. इसी बीच सभी बच्चे डिस्क में एंट्री करते हैं और ये देखकर आश्चर्यचकित होते हैं कि बाघा वापस नॉर्मल हो गया है और जश्न मनाने के लिए वे सभी डांस फ्लोर पर उनके साथ शामिल होते हैं.
बापू जी के साथ महिला मंडली पुरुष मंडली को शराब का सेवन न करने की शपथ दिलाने का विचार करती है. जब वो इसकी योजना बना रहे थे तब दूसरी तरफ पुरुष मंडली उन्हें मिलने वाली सजा से बच निकलने का तरीका खोज रहे थे. प्लान के मुताबिक जैसे ही सभी पुरुष कमरे में एंट्री करेंगे तो कमरे से तारक मेहता को निकाल दिया जाएगा. इसके बाद मामले को दबाने के लिए तारक कुछ रोमांटिक कविताएं पढ़ते दिखाई देंगे, लेकिन अंजलि इस पर टिकी रहती हैं कि उन्हें कभी भी पार्टी नहीं करने की शपथ तो लेनी ही होगी.
जहां तारक मेहता रोमांटिक तरीके से मामले से बाहर निकलने की कोशिश करते हैं तो वहीं जेठालाल को बापू जी का सामना करना पड़ता है. जब जेठालाल ने कमरे में एंट्री ली तो बापू जी ने उन्हें शब्दों से उलझा दिया और शपथ लेने के लिए कहा. ये एपिसोड वास्तव में काफी मजेदार होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

