Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 13 साल से लगातार ‘बापू जी’ का किरदार निभा रहे Amit Bhatt, इतने समय में खुद मेकअप करके हो जाते हैं तैयार!
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Star Cast: क्या आप जानते हैं कि सीरियल में बापूजी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट (Amit Bhatt) उम्र में जेठालाल बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से छोटे हैं?
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 13 साल से लगातार ‘बापू जी’ का किरदार निभा रहे Amit Bhatt, इतने समय में खुद मेकअप करके हो जाते हैं तैयार! Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Know how Amit Bhatt prepare for his Bapuji role Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 13 साल से लगातार ‘बापू जी’ का किरदार निभा रहे Amit Bhatt, इतने समय में खुद मेकअप करके हो जाते हैं तैयार!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/882623b3b93c55b416cf8245e94ad722_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है. इस टीवी सीरियल की पॉपुलैरिटी के पीछे जबरदस्त कहानियां और इसमें दिखने वाले एक से बढ़कर किरदार शामिल हैं. इन किरदारों में जेठालाल बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से लेकर बापूजी बने अमित भट्ट (Amit Bhatt) और बबीता जी बनीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) तक शामिल हैं. आज हम आपको बापूजी का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुए एक्टर अमित भट्ट के बारे में इंट्रेस्टिंग बात बताने जा रहे हैं.
क्या आप जानते हैं कि सीरियल में बापूजी का किरदार निभाने वाले अमित उम्र में जेठालाल बने दिलीप जोशी से छोटे हैं? और क्या आप जानते हैं कि बापूजी के किरदार में आने के लिए अमित भट्ट को मेकअप आदि करने में कितना समय लगता है?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमित भट्ट मात्र 10 मिनट में बापूजी के किरदार के लिए मेकअप आदि कर लेते हैं. यही नहीं, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह सारा मेकअप अमित खुद ही करते हैं. अमित भट्ट सीरियल की शुरुआत से ही इससे जुड़े हुए हैं और उनके किरदार को लोग खूब पसंद भी करते हैं.
अमित भट्ट के बारे में एक और बेहद इंट्रेस्टिंग बात ये है कि उन्होंने अपने घर का इंटीरियर खुद ही डिजाइन किया था. जी हां, एक इंटरव्यू में खुद अमित भट्ट ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा था कि वे अपने घर को घर के जैसा देखना चाहते हैं ना कि किसी फाइव स्टार होटल की तरह. इस वजह के चलते ही घर का इंटीरियर उन्होंने किसी डिजाइनर से करवाने की बजाय खुद ही करना बेहतर समझा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)