Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: माधवी की पैरवी पर ही मंदार चंदवादकर को मिला था आत्मराम भिड़े का आइकॉनिक रोल, ऑफस्क्रीन दोनों की ऐसी है केमिस्ट्री
Taarak Mehta Show: जब शो की कास्टिंग चल रही थी तो माधवी (Madhwi) के रोल में सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) को फाइनल कर लिया गया था. उस वक्त आत्माराम भिड़े के रोल के लिए किसी कलाकार की तलाश हो रही थी.
Mandar Chandwadkar got Bhide Role: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल (Jethalal) और दयाबेन (Dayaben) की जोड़ी को हिट माना जाता है. जहां जेठालाल का जिक्र होता है वहां दयाबेन (Dayaben) का नाम खुद ही जुड़ जाता है लेकिन इस जोड़ी के अलावा एक और जोड़ी है माधवी (Madhwi) और आत्माराम भिड़े (Aatmaram Bhide) की. जिन्हें इस शो में खूब पसंद किया जाता है. इन्होंने अपने किरदारों को जिस तरह से निभाया है उससे कई लोगों को यही लगता है कि ये रीयल लाइफ में भी पति पत्नी हैं लेकिन ऐसा नहीं हैं. वहीं क्या आप जानते हैं कि आत्माराम का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar) को ये आइकॉनिक रोल कैसे मिला. चलिए बताते हैं आपको.
सोनालिका जोशी ने की थी पैरवी
दरअसल, जब ये शो शुरू हुआ तो उससे पहले जब कास्टिंग चल रही थी तो माधवी के रोल में सोनालिका जोशी को फाइनल कर लिया गया था. उस वक्त आत्माराम भिड़े के रोल के लिए किसी कलाकार की तलाश हो रही थी. तब खुद सोनालिका जोशी ने ही मंदार चंदवादकर का नाम सुझाया था. जब मेकर्स उनसे मिले तो उन्हें मंदार भिड़े के रोल के लिए परफेक्ट लगे और उन्हें इस तरह ये आइकॉनिक रोल मिल गया.
पहले से एक दूसरे को जानते थे सोनालिका और मंदार
अब सवाल ये कि सोनालिका और मंदार भला पहले से एक दूसरे को कैसे जानते थे? दरअसल, मंदार चंदवादकर और सोनालिका जोशी पहले भी एक शो में मराठी पति पत्नी का किरदार निभा चुके थे और एक दूसरे को अच्छे से जानते थे. यही कारण था कि जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी ने ये रोल सुना तो मंदार का नाम सुझा दिया. और पिछले 13 सालों से दोनों इस शो का हिस्सा हैं और इस जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. भिड़े का अंदाज काफी फेमस हो चुका है तो समझदार, सुलझी हुई माधवी हर किसी को पसंद आती हैं.
ये भी पढ़ेंः Throwback: कपिल शर्मा अपने पिता के लिए करना चाहते थे ये काम, कॉमेडियन ने खुद गिनाई अपनी कमी !