Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: मेहता साहब पर फूटा ‘खिलाड़ी डाइट’ का बम, अंजलि भाभी से धोखा कर बुरे फंसे
तारक मेहता (Taarak Mehta) इन दिनों खूब बाहर का खाना खा रहे हैं वो भी अंजलि से छिपकर. ये बात अब अंजलि भाभी (Anjali Bhabhi) को पता चल गई है और वो काफी परेशान हैं.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: मेहता साहब पर फूटा ‘खिलाड़ी डाइट’ का बम, अंजलि भाभी से धोखा कर बुरे फंसे Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode Anjali Bhabhi will keep Mehta sahib healthy with new Khiladi diet plan Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: मेहता साहब पर फूटा ‘खिलाड़ी डाइट’ का बम, अंजलि भाभी से धोखा कर बुरे फंसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/29/b69bc75d5cbbe1f6e0f23a27b669af9f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Episode: लगता है 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' में मेहता साहब (Mehta Sahib) का समय कुछ ठीक नहीं चल रहा. भई जो बात उन्हें सपने में भी नहीं सोचनी चाहिए उसे वो रोज़ कर रहे हैं. अंजलि भाभी रोजाना उनके लिए डाइट फूड तैयार करती हैं लेकिन वो तो रेस्ट्रोरेंट में बैठकर ले रहे है लजीज और मसालेदार खाने का स्वाद. और अब तारक मेहता का ये सच आ गया है अंजलि भाभी के सामने. अब जब सच खुला है तो हंगामा तो होना ही है लेकिन मेहता साहब को लाइन पर लाने का तरीका भी अंजलि भाभी (Anjali Bhabhi) ने खोज लिया है. वो तरीका है ‘खिलाड़ी डाइट’.
अंजलि मेहता ने ली डाइटीशियन की मदद
हुआ ये कि तारक मेहता इन दिनों खूब बाहर का खाना खा रहे हैं वो भी अंजलि से छिपकर. ये बात अब अंजलि भाभी को पता चल गई है और वो काफी परेशान है लिहाजा वो और बबीता जी मिलकर जा पहुंची हैं डाइटीशियन के पास जिन्होंने उन्हें एक तरीका बता दिया है मेहता साहब की बाहर का खाना खाने की लत छुड़ाने का. उन्होंने ‘खिलाड़ी डाइट’ का सुझाव दिया है जिससे मेहता साहब के बाहर के खाने की लत छूट जाएगी.
तो डाइट तो आपने सुन ही ली. ये कोई आसान काम नहीं है बल्कि मेहता साहब पर तो एक बड़ी मुसीबत टूटने वाली है. क्या वो अगले 10 दिनों तक करेला खा पाएंगे. क्या वो केवल जड़ी बूटियों के सहारे रह पाएंगे. अब तक तो उनके लिए खीरा, ककड़ी खाकर गुजारा करना मुश्किल हो रहा है था लेकिन अब खाना पड़ेगा कड़वा करेला. और यकीन मानिए ये कोई आसान काम नहीं है. तो क्या इस बार मेहता साहब हिम्मत जुटा पाएंगे अंजलि भाभी को ना कह पाने की या फिर से उनकी जिंदगी उसी पटरी पर लौट आएगी जिससे वो थोड़े समय के लिए हट गए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)