Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल ने अय्यर का फोन रिपेयर कराने की ली जिम्मेदारी, बबिता पर इंप्रेशन जमाने के चक्कर में फिर फंसेंगे जेठा!
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में जेठालाल एक बार फिर से बबिता पर इंप्रेशन जमाने के चक्कर में अय्यर का काम सिर पर ले लेते हैं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 13 सालों से ज्यादा से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. तारक मेहता के लेटेस्ट एपिसोड में जेठालाल अपनी दुकान के रिनोवेशन को लेकर परेशान दिखाई देते हैं. जेठालाल इसके बाद तारक मेहता की मदद लेते हैं. इसके बाद जेठा अपनी दुकान पर जाते हैं तो वहां देखते हैं कि वर्कस काम नहीं कर रहे हैं. जेठालाल जब वर्कस से बात करते हैं तो पता लगता है कि वर्कस को हिंदी नहीं आती. वर्कस सिर्फ तमिल जानते हैं इसके बाद जेठा अय्यर को फोन करते हैं. अय्यर काम में बिजी होने के कारण जेठा से ठीक से बात नहीं कर पाते हैं.
जेठालाल अगली सुबह जब सूर्य देव को जल अर्पित कर रहे होते है तभी वो बबिता और अय्यर को बाहर से आते देखते हैं. जेठा एक्साइटमेंट में बबिता को हेलो करते हैं. इसके बाद वो अय्यर को कहतें है कि आपने कल वापस फोन नहीं किया. अय्यर इसके बाद जवाब देने के लिए आगे आतें है तो उनका पैर केले के छिलके पर पड़ जाता है. अय्यर फिसल जाते हैं जिस कारण से उनका फोन टूट जाता है. अय्यर और बबिता परेशान हो जाते हैं. इस पर जेठा बबिता पर इंप्रेशन जमाने के लिए कहते हैं कि वो फोन ठीक करा देंगे.
View this post on Instagram
बबिता इसपर कहती है कि क्या फोन दोपहर तक ठीक हो जाएगा. जेठालाल बबिता को नाराज नहीं करना चाहते और वो हां कह देते हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अगले एपिसोड में अब देखना होगा कि जेठा कैसे बबिता को किया वादा पूरा कर पाते हैं. वादा पूरा कर भी पाते हैं तो उसमें कितने हंसी और ठहाके दर्शकों को मिलेंगे. तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से दर्शकों के घरों में हंसी के पटाखे छुड़ा रहा है. आने वाले एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही होना वाला है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

