Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दिवाली पर पटरी दुकानदारों की मदद के लिए आगे आए गोकुलधाम वाले, बनाया ये प्लान
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोकुलधाम के लोग हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते हैं. दिवाली पर गोकुलधाम के लोग वोकल फॉर लोकल का संदेश देने वाले हैं.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दिवाली पर पटरी दुकानदारों की मदद के लिए आगे आए गोकुलधाम वाले, बनाया ये प्लान Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah latest Episode gokuldham women club decides to help roadside shopkeepers on diwali Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दिवाली पर पटरी दुकानदारों की मदद के लिए आगे आए गोकुलधाम वाले, बनाया ये प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/04/526f510780ec6d18c53a3d30e3359784_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से दर्शकों के घरों में हंसी के पटाखे छुड़ा रहा है. तारक मेहता के लेटेस्ट एपिसोड में दिवाली की तैयारियां चल रही हैं. गोकुलधाम की महिलाएं शॉपिंग के लिए मार्केट जाती हैं. मार्केट में महिलाएं जमकर शॉपिंग करती हैं लेकिन तभी नगर निगम की गाड़ी आ जाती है और सभी पटरी दुकानदारों को हटा देती है. गोकुलधाम की महिला मंडल को गरीब दुकानदारों का यूं हटाए जाना बहुत बुरा लगता है. जिसके बाद भिड़े की पत्नी माध्वी सभी महिलाओं को आइडिया देती हैं कि इन गरीब पटरी वालों को सोसाइटी के कंपाउंड में दुकान लगाने देते हैं. इससे इन लोगों का धंधा खराब नहीं होगा.
माध्वी सभी दुकानदारों को अगले दिन सोसाइटी में आने के लिए कहती है. लेकिन तभी दुकानदार सोचते हैं कि आज ही सोसाइटी में चला जाए. वहां जाकर सामान रखकर जगह देख ली जाए. सभी दुकानदार टैंपो में सामान रखकर सोसाइटी पहुंच जाते हैं. पटरी दुकानदार सामान कंपाउंड में रख देते हैं. तभी भिड़े उन्हें रोकने की कोशिश करता है. इस बीच कई ऐसे चटपटी नोक-झोंक दुकानदारों और भिड़े में दिखाई जाती है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड का मकसद वोकल फॉर लोकल के लिए लोगों को जागरुक किया जागरुक करना है.
View this post on Instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अगले एपिसोड में अब देखना होगा कि क्या सभी सोसाइटी के लोग पटरी दुकानदारों को कंपाउंड में दुकान लगाने की परमिशन देते हैं. वहीं अगर परमिशन देते हैं तो उसके लिए कितने स्पीड ब्रेकर लगेंगे. परमिशन मिल जाने के बाद किस तरह से सोसाइटी वाले दुकानदारों की बिक्री बढ़ाने में मदद करेंगे. दर्शकों के इन सवालों का जवाब तो अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अगले एपिसोड में ही देखने को मिलेगा. तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक दशक से ज्यादा से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इसी के साथ इस कॉमेडी सीरिज में हमेशा एक समाज को एक अच्छा संदेश देने का प्रयास किया जाता है.
ये भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दीवाली की सफाई करते-करते जेठालाल हुए बेहाल, रोशन भाभी आईं तो छिपाया मुंह!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)