Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक दशक से ज्यादा से दर्शकों को हंसा-गुदगुदा रहा है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ. तारक मेहता एक कैरेक्टर हैं जो हमेशा सुलझी हुई बात रखते हैं. वहीं जेठा लाल हमेशा मुसीबतों में फंस जाता है. ऐसे में तारक मेहता फायर ब्रिगेड बनकर जेठालाल की हमेशा मदद करते हैं और उसके जिंदगी में लगी आग को बुझाते हैं. लेकिन इस बार तारक मेहता मुसीबत में फंस जाते हैं और जेठालाल फायर ब्रिगेड बनकर उनकी जिंदगी में लगी आग को बुझाते हैं.
दरअसल तारक मेहता एक लेखक हैं और उन्होंने अपने बॉस के लिए कविता लिखी होती है. कविता के चक्कर में तारक मेहता के साथ अय्यर भी फंस जाते हैं. ऐसे में जेठालाल अपने मजाकिया अंदाज में एक ऐसा तीर छोड़ देते हैं जो निशाने पर जाकर लग जाता है. तारक मेहता और अय्यर नौकरी खोने और बॉस के गुस्से दोनों से बच जाते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में तारक मेहता जेठालाल को उनकी फायर ब्रिगेड बनने पर शुक्रिया कहता है. इतना ही नहीं अय्यर जिसकी जेठालाल से हमेशा ठनी रहती है वो भी फोन करके जेठा को थैंक्स कहता है.
भिड़े भाई की दिवाली बनी होली
जेठालाल के फायर ब्रिगेड बनने के बाद मास्टर भिड़े की एंट्री होती है. भिड़े की पत्नी माधवी और बेटी सोनू दिवाली की सफाई कर रहे होते हैं. भिड़े भी उनकी मदद करा रहा होता है लेकिन वह खुद अपना हाल-बेहाल कर लेता है. माधवी अपने पति को एक डिब्बा खोलने के लिए देती है, तब भिड़े उसे हल्का काम समझकर एकदम तैयार हो जाता है. काफी मशक्कत के बाद भी भिड़े से डब्बा नहीं खुलता. काफी देर जोर लगाने के बाद जैसे ही डिब्बा खुलता है भिड़े ऊपर से लेकर नीचे तक रंगोली के अलग-अलग रंगों में रंग जाता है.
भिड़े रंगों में रंगा खड़ा होता है तभी टप्पू सेना सोनू को बुलाने के लिए आ जाती है. सभी बच्चे जमकर भिड़े का मजा लेते हैं. भिड़े की पत्नी माधवी भी उसे कहती है काम कराने आए थे बढ़ा कर चले गए. हंसी और ठहाकों के साथ लेटेस्ट एपिसोड में लोकल फॉर लोकल का संदेश देने का प्रयास किया गया.
ये भी पढ़ें: गोवा वैकेशन पर Chill करते Nia Sharma ने इस लुक से उड़ाए होश, 31 की उम्र में ये कहर ढाती दिखीं एक्ट्रेस