Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक दशक से ज्यादा से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. तारक मेहता के लेटेस्ट एपिसोड में दिवाली की तैयारियां चल रही हैं. दिवाली के साथ-साथ तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जबरदस्त हंसी-मजाक चल रहा है. तारक दिवाली के पर्व को लेकर कविता लिखते हैं. वह पत्नी अंजलि को कविता सुनाने ही जा रहे होते हैं कि जेठा लाल पहुंच जाते हैं. जेठा लाल तारक की लिखी कविता का मजाक उड़ाते हैं जिसके कारण मेहता गुस्से में आ जाते हैं. तारक गुस्से में जेठा लाल को घर से जाने के लिए कह देते हैं.
तारक का गुस्से में जेठा लाल को घर से बाहर जाने के लिए कहना बिल्कुल बुरा नहीं लगता वह इसे भी दोस्तों के बीच की खींचा-तानी समझकर हंसता-मुस्कुराता हुआ चल देते हैं. तारक मेहता के लेटेस्ट एपिसोड में दिवाली की शॉपिंग के लिए महिला मंडल मार्केट जाती है.
दिवाली की शॉपिंग के जरिए वोकल फॉर लोकल का संदेश
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड मे दिवाली की तैयारियां की जा रही हैं. महिला मंडल शॉपिंग के लिए बाजार जाकर खरीददारी करती हैं. मार्केट में नगर निगम की गाड़ी आ जाती है तभी मार्केट में हड़कंप मच जाता है. अब दिवाली की तैयारियों में लगीं गोकुलधाम की महिला मंडल परेशान हो जाती हैं. चारो-तरफ बिखरा सामान उन्हें परेशान कर देता है. ऐसे में माध्वी के दिमाग में एक जबरदस्त आइडिया आता है. अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अगले एपिसोड में देखना होगा कि किस तरह से महिला मंडल मार्केट लगाने वालों की परेशानी को सुलझाती हैं.
ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan- Kareena Kapoor से लेकर Sanjay Dutt- Manyata Dutt तक, इन कपल्स में है Age Gap