(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बाघा और बापूजी के साथ रिसोर्ट पहुंचे जेठालाल, देखकर पोपटलाल का होगा बुरा हाल
ऑपरेशन काला कौआ में दवा के काला बाजारियों का स्टिंग ऑपरेशन करने के लिए पोपटलाल(Popatlal) ने पहले डॉ. हाथी को शामिल किया था लेकिन किसी वजह से उनकी पोल जमाखोरों के सामने खुल गई और प्लान अधर में लटक गया. अब पोपटलाल ने जेठालाल(Jethalal) को प्लान में शामिल करने के बारे में सोचा है और उन्हें बुला लिया है रिसोर्ट लेकिन झूठ बोलकर.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में इन दिनों एक महत्वपूर्ण मिशन को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है जिसका नाम दिया गया है ऑपरेशन काला कौआ. इस ऑपरेशन में दवा के काला बाजारियों का स्टिंग ऑपरेशन करने के लिए पोपटलाल(Popatlal) ने पहले डॉ. हाथी को शामिल किया था लेकिन किसी वजह से उनकी पोल जमाखोरों के सामने खुल गई और प्लान अधर में लटक गया. अब पोपटलाल ने जेठालाल(Jethalal) को प्लान में शामिल करने के बारे में सोचा है और उन्हें बुला लिया है रिसोर्ट लेकिन झूठ बोलकर.
पोपटलाल ने बोला जेठालाल से झूठ
डॉ. हाथी के पकड़े जाने के बाद अब पोपटलाल ने अपने मिशन काला कौआ में जेठालाल को शामिल करने का प्लान बनायाा है और उन्हें झूठ बोलकर बुला लिया है रंग तरंग रिसोर्ट में. वहीं जेठालाल भी बापूजी और बाघा को लेकर पहुंच गए हैं रिसोर्ट लेकिन वो पूरी तरह सच्चाई से अंजान हैं.
क्या मिशन होगा सफल?
अब सवाल ये है कि जब जेठालाल को पूरे मामले का पता चलेगा तो उनका रिएक्शन क्या होगा. क्योंकि बात धंधे की है और धंधे के साथ जेठालाल मजाक नहीं करते. ऐसे में क्या वो पोपटलाल से नाराज हो जाएंगे या फिर उनकी बात सुनकर देश के लिए देंगे पोपटलाल का साथ? खैर जो भी होगा वो मज़ेदार होगा और इससे दर्शकों को मिलेगी केवल हंसी. कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन के कारण इन दिनों शो की शूटिंग रिसोर्ट में की जा रही है लिहाज़ा शो को कुछ ऐसा ही एंगल भी दिया गया है ताकि दर्शकों का मनोरंजन यूं ही होता रहे.
ताउते से सेट को पहुंचा है नुकसान
ख़बर है कि हाल ही में आए ताउते तूफान के चलते तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि नुकसान कितना हुआ है इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है.
ये भी पढ़ेंः Video: थर्ड रनर अप का खिताब जीतकर एडलिन कैस्टेलिनो ने की वतन वापसी, तिरंगा थामकर कर रखा भारत की जमीं पर कदम