Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक दशक से भी ज्यादा से लोगों को हंसा-गुदगुदा रहा है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में भी दर्शकों ने खूब एन्जॉय किया है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में जेठालाल के लिए अहमदाबाद से सप्राइज आता है. जेठालाल का साला सुंदर अहमदाबाद से अपने दोस्तों के साथ एक सप्राइज लेकर आता है. जेठालाल खुशी के मारे उछलने लगते हैं. जेठालाल को लगता है कि सुंदर अहमदाबाद से उसकी पत्नी यानी दया को लेकर आया है. जेठालाल अपनी पत्नी के साथ बिताए हर खुशी के लम्हे को याद करके खुश होने लगता है. जेठालाल जैसे ही दया को दरवाजे पर देखने जाता है वैसे ही उसके होश उड़ जाते हैं. जेठालाल देखता है कि दया तो आई ही नहीं है. 


जेठालाल अपने साले और दया के भाई सुंदर से पूछता है कि दया कहां है तो जवाब देता है कि बहना तो अहमदाबाद में है. वह अभी नहीं आई. जेठालाल का यह सुनकर मुंह उतर जाता है. जेठालाल इसके बाद सुंदर से पूछता है कि फिर सप्राइज क्या है तो सुंदर जवाब देता है कि वह उनके लिए कचौड़ियां लेकर आया है. तारक मेहता का लेटेस्ट एपिसोड इसके बाद कचौड़ी के ईद-गिर्द घूमने लगता है. पूरी गोकुलधाम सोसाइटी में कचौड़ियों को लेकर हंसी के फुव्वारे छुटनने लगते हैं. 






जेठालाल जैसे ही सुंदर की लाई कचौड़ी खाने लगता है वैसे ही टप्पू का दोस्त गोली आ जाता है और कचौड़ी खा जाता है. इसके बाद जेठालाल का मुंह उतर जाता है. सुंदर उससे 10 हजार भी निकलवा लेता है. जेठालाल कहता है ना कचौड़ी मिली और उल्टा पैसे भी चले गए. 


बता दें कि दयाबेन यानी दिशा वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा से करीब चार सालों से दूर हैं. उनके लौटने को लेकर भी कोई खबर नहीं है. शो में जेठालाल और दया की केमेस्ट्री इतनी स्ट्रांग दिखाई गई है कि मेकर्स दिशा वकानी को रिप्लेस भी नहीं कर पा रहे हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एपिसोड में यह दिखाया जा रहा है कि दया अपनी मां के पास अहमदाबाद में है.  


ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal और Katrina Kaif की शादी की चर्चाओं के बीच Sidharth Malhotra ने अपने वेडिंग प्लांस को लेकर कही ये बड़ी बात 


Mouni Roy Video: रेड ड्रेस में Mouni Roy के इस ग्लैमरस अवतार ने एक बार फिर गिराईं फैन्स के दिलों पर बिजलियां, Video Viral