तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो इन दिनों काफी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है क्योंकि अब दवा के काला बाजारियों को पकड़ने से पोपटलाल (Popatlal) महज कुछ ही कदम दूर हैं. मिशन काला कौआ में अब उन्होंने जेठालाल (Jethalal) को शामिल करने का प्लान बनाया है और इसके लिए जेठालाल को झूठ बोलकर रिसॉर्ट भी बुला लिया गया है. लेकिन जब जेठालाल को सच्चाई पता चली तो उनके ही नहीं बल्कि उनके साथ आए बापूजी और बाघा के भी होश उड़ गए हैं. 


सच जानकर चौंक गए जेठालाल


जेठालाल रिसॉर्ट पहुंचते ही समझ गए थे कि कुछ तो मामला गड़बड़ है लेकिन जब पोपटलाल ने उन्हें सच्चाई बताई तो उनके तोते ही उड़ गए हैं. सिर्फ जेठालाल ही नहीं बल्कि बापूजी और बाघा भी पूरा मामला जानकर हैरान ही रह गए. हालांकि उन्हें गुस्सा तो बहुत आया लेकिन जब उन्हें पोपटलाल के झूठ बोलने का कारण पता चला तो उनका गुस्सा शांत हो गया और अब उन्होंने भी इस मिशन का हिस्सा बनने की हामी भर दी है. 



क्या सफल होंगे जेठालाल?


पोपटलाल ने जेठालाल को पूरा मामला समझा दिया है और उन्हें बता दिया है कि उन्हें किस तरह और किससे डील करनी है ताकि वो दवा के जमाखोरों का स्टिंग ऑपरेशन कर उनके नापाक मंसूबों को नाकामयाब कर सकें. लेकिन सवाल ये कि क्या वो इस ऑपरेशन में सफल हो पाएंगे या फिर डॉ. हाथी की तरह उनका भी भंडाफोड़ हो जाएगा क्योंकि अब उस गिरोह के सदस्य और भी चौकन्ने हो चुके हैं और रिसॉर्ट आने वाले हर नए शख्स पर नजर रखी जा रही हैं. पोपटलाल पर भी रिसॉर्ट के स्टाफ ने नजर रखी है और अब जेठालाल पर भी उन्हें शक होने लगा है.


ये भी पढ़ेंः The Family Man 2 के लिए Manoj Bajpayee ने की लोगों से रिक्वेस्ट, बोले- इंतजार करें और शो को देखें, करेंगे तारीफ