Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता को मिली अंजलि के डाइट फूड से आजादी, झूमकर नाचे लेखक साहब
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पूरी गोकुलधाम सोसायटी रंग तरंग रिसोर्ट पहुंचेगी और फिलहाल वही कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा. फिलहाल कुछ ही किरदार शो में नजर आ रहे थे लेकिन अब सभी मेन किरदार फिर से शो में दिखेंगे.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता को मिली अंजलि के डाइट फूड से आजादी, झूमकर नाचे लेखक साहब Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah latest Episode mehta sahab got freedom from Anjali's diet food Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता को मिली अंजलि के डाइट फूड से आजादी, झूमकर नाचे लेखक साहब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/23/35f3af24b4cb66ecdfc53e1f51b4a2ca_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में मिशन काला कौआ की कामयाबी से हर कोई खुश है. पोपटलाल(Popatlal) की मेहनत रंग लाई है और इसके लिए उनकी हर ओर तारीफ हो रही है. वहीं अब खबर है कि गोकुलधाम सोसायटी के सभी सदस्य रंग तरंग रिसोर्ट पहुंचने वाले हैं और कुछ दिन वहीं पर रुककर खूब मस्ती और धमाल होगा. लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि तारक मेहता(Taarak Mehta) को मिल गई है अंजलि के डाइट फूड से आजादी और ये सुनकर लेखक साहब बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या ये खुशी ज्यादा दिनों तक टिकेगी या फिर इसमे भी है कोई सस्पेंस.
अंजलि के साथ रिसोर्ट जाएंगे तारक मेहता
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पूरी गोकुलधाम सोसायटी रंग तरंग रिसोर्ट पहुंचेगी और फिलहाल वहीं कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा. फिलहाल कुछ ही किरदार शो में नजर आ रहे थे लेकिन अब सभी मेन किरदार फिर से शो में दिखेंगे. जिसमें दिखाया गया है कि जेठालाल तारक मेहता को रिसोर्ट आने से मना कर देते हैं. वो कहते हैं कि यहां आने के बाद भी उन्हें डाइट फूड ही खाना पड़ेगा तो फिर रिसोर्ट आने का क्या फायदा. जिसके बाद अंजलि भाबी तारक मेहता को डाइट फूड से आजादी दे देती हैं. जिसे सुनकर तारक मेहता की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता.
केवल दो दिनों की मिली आजादी
वैसे आपको बता दें कि तारक मेहता का ये आजादी केवल 2 दिनों के लिए ही मिली है और जब ये बात मेहता साहब ने सुनी तो उनके होश ही उड़ गए. क्योंकि 2 दिनों की आजादी के बदले अब मेहता साहब को अगले 20 दिनों तक स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करनी पड़ेगी.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की फिलहाल आउटडोर शूटिंग काफी समय से चल रही है. महाराष्ट्र से बाहर शो का सेट लगाया गया है लेकिन अब सब सामान्य होने के बाद जल्द ही गोकुलधाम सोसायटी के सेट पर रौनक लौटने वाली है.
ये भी पढ़ेंः मैकेनिकल इंजीनियर हैं The Kapil Sharma Show के ‘चंदू’ यानि Chandan Prabhakar, जानें कॉमेडियन बनने की कहानी
ये भी पढ़ेंः OTT पर बोलीं प्रियंका चोपड़ा- बॉलीवुड में कुछ लोगों का दबदबा, इस प्लेटफॉर्म ने नए एक्टर्स को मौका दिया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)